इन दिनों एक के बाद एक सस्ती एयर स्कीम्स को देखते हुए लगता है मानो अब हवाई यात्रा करने का सपना रखने वाले हर आम आदमी की विश जल्द पूरी हो जाएगी क्योंकि अब आप सिर्फ 1699 रुपये में आप हवाई यात्रा कर सकेंगे.


ऑफर वैलेडिटीहमेशा से आपके हवाई सफर को सस्ते सस्ता बनाने के लिए नए ऑफर लाने वाली स्पाइसजेट, इंडिगो और गो एयर जैसी डोमेस्टिक बजट एयरलाइनों ने डोमेस्टिक रूटों के लिए फिर से सस्ते टिकटों की स्कीम पेश की है. अब आप 1699 रुपए में रुपये में हवाई सफर कर सकते हैं. हालांकि ये ऑफर सीमित समय के लिए है. तीन दिन की इस स्पेशल स्कीम के लिए टिकटों की बुकिंग मंगलवार को शुरू हो गई. इस बुकिंग पर 18 अगस्त से 30 सितंबर के बीच यात्रा करनी होगी. ट्रैवल पोर्टल मेकमाईट्रिप डॉट कॉम के सीईओ राजेश मेगो ने कहा कि सेलेक्टेड रूट्स पर स्पाइसजेट का शुरुआती किराया 1999 रुपये और इंडिगो का 1699 रुपए है. इस योजना के तहत गोवा, गुवाहाटी, धर्मशाला, उदयपुर, तिरुअनंतपुरम, पोर्ट ब्लेयर और कोच्चि लोकप्रिय ठिकाने हैं.पहले आओ, पहले पाओ
यही नहीं देश के बाहर यात्रा करने वालों के लिए भी अच्छी खबर है. स्पाइसजेट ने बागडोगरा और कोलकाता से काठमांडू के लिए शुरुआती किरायों की पेशकश की है. ये 13 अगस्त से शुरू होगी. इसके तहत ये बजट एयरलाइन 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर 1,000 सीटें उपलब्ध कराएगी. गौरतलब है कि घरेलू एयरलाइनों ने स्पाइसजेट की अगुआई में इस साल जनवरी में हवाई किराये घटाने की होड़ शुरू की थी. अपने पहले ऑफर में चेन्नई मुख्यालय वाली स्पाइसजेट ने टिकटों पर 50 परसेंट तक की छूट देने का वादा किया था. इसके बाद से ये बजट एयरलाइनें एक के बाद एक सस्ते किरायों की स्कीम लाती रही हैं.

Posted By: Subhesh Sharma