एयरलाइन स्पाइसजेट ने शुक्रवार को कहा कि वह अगले महीने से कोलकाता से काठमांडो के लिए उड़ान सेवा शुरू करेगी. यह उड़ान सेवा वेस्ट बंगाल के टूरिस्ट स्पॉट बगडोगरा से जुड़ी होगी.


13 अगस्त से शुरु होगी सर्विसस्पाइसजेट ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि कंपनी ने नयी उड़ान सेवा के तहत बगडोगरा-काठमांडो के बीच यात्रा के लिए 99 रुपये के आमंत्रण किराये की पेशकश की है, जिसमें कर शामिल नहीं हैं.कंपनी 13 अगस्त से इस रूट पर उड़ान सेवा शुरू करेगी. हालांकि, कोलकाता-काठमांडो के ट्रैवेल के लिए आमंत्रण किराया 4,289 रुपये रखा गया है, जिसमें टैक्स शामिल नहीं हैं. यह ऑफर पहली 1,000 सीटों के लिए वैलिड होगी. इससे पहले भी स्पाइसजेट दे चुका है ढेरों ऑफर


इससे पहले स्पाइसजेट ने मेगा सेल में 999 रुपये मे टिकट बुक करने का ऑफर दिया था. इस सेल के बाद स्पाइसजेट के टिकटों में तेजी से बिक्री हुई थी. हालांकि यह टिकट का बेस प्राइज था. इसके ऊपर कई तरह के टैक्स के बाद टिकट का कंप्लीट प्राइस ज्यादा हो गया था. स्पाइस जेट की इस मेगा सेल से इंडिया में हवाई यात्रा ट्रेन से भी सस्ती हो गई थी. एक रुपये की टिकट स्कीम भी लॉन्च की थी

इससे पहले स्पाइस जेट ने एक रुपये के टिकट की स्कीम लांच की थी जिसमें लोग एक रुपये देकर टिकट बुक कर सकते हैं. लेकिन डीजीसीए को इस स्कीम को बंद कराना पड़ा था. स्पाइस जेट की इस स्कीम से अन्य एयरलाइंसों पर टिकट सस्ते करने का दवाब बनता है.

Posted By: Shweta Mishra