जम्मू-कश्मीर में एक पीडीपी विधायक का एसपीआे 10 हथियार लेकर फरार हो गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया है।

श्रीनगर (पीटीआई)। जिला शोपियां में वाची निर्वाचण क्षेत्र से पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के विधायक एजाज मीर के आवास पर तैनात विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ)  आदिल बशीर 10  हथियारों के साथ फरार हो गया है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी जवाहर नगर स्थित विधायक के सरकारी आवास पर अपने दल बल समेत मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक हथियार लेकर फरार हुए एसपीओ की तलाश काफी तेजी से की जा रही है।
दो लाख रुपये का इनाम भी घोषित
व्यापक स्तर पर तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं। उसकी ट्रैकिंग की जा रही है। उसके आतंकियों के साथ जा मिलने की आशंका से  पूरे कश्मीर में अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस घटना के बाद श्रीनगर व आस-पास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आदिल बशीर जिन 10 हथियारों को लेकर फरार हुआ है, उनमें  पांच एके -47 राइफलें, चार इंसास राइफल्स और पिस्टल है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एसपीओ आदिल बशीर के ऊपर दो लाख रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया है।

जम्मू-कश्मीर : सुरक्षाबलों ने मार गिराए तीन आतंकी, रोकी गई ट्रेनें सर्च ऑपरेशन जारी

बरेली: एसएसपी और विधायक के बीच सोशल वॉर हुआ शुरू

Posted By: Shweta Mishra