-सबिता गुरुंग ने चैंपियनशिप में उत्तराखंड को दिलाया पहला गोल्ड मेडल

-नेशनल यूथ एंड जूनियर जूडो चैंपियनशिप में सेकेंड डे वेट कैटेगरी में हुए मैच

DEHRADUN : पेस्टलवीड कॉलेज में ऑर्गनाइज नेशनल यूथ एंड जूनियर जूडो चैंपियनशिप के दूसरे दिन यूथ ग्रुप में विभिन्न वेट कैटेगरी में मैच खेले गए। हरियाणा और दिल्ली के प्लेयर्स ने सबसे अधिक 3-3 मेडल अपने स्टेट की झोली में डाले। वहीं उत्तराखंड, केरल व कर्नाटक ने 2-2 मेडल जीते। पंजाब, जेएंडके, यूपी व महाराष्ट्र बी के प्लेयर्स एक-एक मेडल जीतने में कामयाब रहे।

तीन स्टेट के नाम रहा गोल्ड

उत्तराखंड के लिए 48 केजी वेट कैटेगरी में सबिता गुरुंग ने पहला गोल्ड मेडल जीता। यूपी के लिए 40 केजी वेट कैटेगरी में प्रीति ने गोल्ड मेडल जीता। जेएंडके के लिए 57 केजी वेट में शिखा भाऊ ने फ‌र्स्ट पोजिशन हासिल करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया। 44 केजी में कर्नाटक की माला प्रभा ने अपने स्टेट के लिए गोल्ड मेडल जीता। सेकेंड डे पर चीफ गेस्ट रहे उप खेल निदेशक उत्तराखंड अजय अग्रवाल व रीजनल ऑफिसर (सीबीएससी) मनोज श्रीवास्तव ने मेडल विनर प्लेयर्स को प्राइज डिस्ट्रिब्यूट किया।

रिजल्ट

यूथ ग‌र्ल्स ग्रुप ब्0 केजी वेट कैटेगरी

नाम स्टेट मेडल

क् प्रीति यूपी गोल्ड मेडल

ख् गीता कर्नाटक सिल्वर मेडल

फ् शिखा राणा उत्तराखंड ब्रॉन्ज मेडल

ब् राजवाला दिल्ली ब्रॉन्ज मेडल

ब्ब् केजी वेट कैटेगरी

क् माला प्रभा कर्नाटक गोल्ड मेडल

ख् लूनमावी मिजोरम सिल्वर मेडल

फ् प्रियंका केरल ब्रॉन्ज मेडल

ब् कोमल महाराष्ट्र बी ब्रॉन्ज मेडल

भ्7 केजी वेट कैटेगरी

क् शिखा जेएंडके गोल्ड मेडल

ख् शाइनी जॉन केरल सिल्वर मेडल

फ् उर्वशी दिल्ली ब्रॉन्ज मेडल

ब् ज्योति कुमारी हरियाणा ब्रॉन्ज मेडल

ब्8 केजी वेट कैटेगरी

क् सबिता गुरुंग उत्तराखंड गोल्ड मेडल

ख् पिंकी दिल्ली सिल्वर मेडल

फ् सुमन हरियाणा ब्रांज मेडल

ब् ताइविता पंजाब ब्रांज मेडल

Posted By: Inextlive