BAREILLY: स्पेशल ओलम्पिक भारत व खेल और युवा कल्याण मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में वेडनसडे को राज्यस्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारम्भ किया गया। प्रोग्राम इनॉग्रेशन सदर एसडीएम रजनीश राय ने किया। मेजर ध्यानचंद्र स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में इनॉग्रेशन के दौरान मेंटल डिसेबल प्लेयर्स ने बुके देकर चीफ गेस्ट का वेलकम किया। साथ ही एथलीटों की ओर से निकाला गया मार्च पास्ट मौजूद सभी लोगों के लिए सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बना रहा। प्लेयर्स ने स्पेशल ओलम्पिक टॉर्च एसडीएम को सौंपी। जीवनधारा स्पेशल स्कूल की स्टूडेंट्स ने कल्चरल प्रोग्राम प्रेजेंट किए। सभी एथलीट और कोच वीरता से प्रयत्‍‌न कर विजय हासिल करने की शपथ ली।

विनर्स को आज मिलेंगे मेडल्स

वेडनसडे को ऑर्गनाइज राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में यूपी के कई जिलों के गैर सरकारी संगठन एवं सर्व शिक्षा अभियान के ख्भ्0 डिसेबल स्टूडेंट्स ने पार्टीसिपेट किया। इसमें क्ब् डिस्ट्रिक्ट समेत आशा स्पेशल स्कूल, जीवनधारा शोध एवं पुनर्वास संस्थान, पूजा सेवा संस्थान, दिशा समिति, सेंट अल्फोंसिस राजकीय संकेत विद्यालय के मेंटल डिसेबल बच्चों ने पार्टीसिपेट किया। वेडनसडे को एथलेटिक्स, खो खो, फुटबाल, वालीवाल, बैडमिंटन, बॉची, एवं कबड्डी व अन्य गेम्स कॉम्पिटीशन ऑर्गनाइज हुए। गेम्स विनर्स को थर्सडे को मेडल्स प्रदान किए जाएंगे। इस मौके पर स्पेशल ओलम्पिक उत्तर एवं मध्य भारत के एसोसिएट एरिया डायरेक्टर जीजी पुष्प मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive