LUCKNOW: विदेश की महिला टेनिस प्लेयर्स जल्द ही राजधानी के ग्रास कोर्ट में खेलती दिखाई पड़ेंगी। यूपी टेनिस एसोसिएशन की देखरेख में अवध जिमखाना क्लब में आठ दिसम्बर से आईटीएफ वीमेंस फ्यूचर टेनिस टूर्नामेंट खेला जाएगा। यह जानकारी टूर्नामेंट डायरेक्टर जेएस कौल ने थर्सडे को दी। उन्होंने बताया कि क्भ् हजार ईनामी धनराशि योजना में इंडिया समेत क्9 देशों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। मेन ड्रा में इंडिया के तीन खिलाड़ी पहले से ही शामिल हैं। इनमें अंकिता रैना, प्रार्थना जी थोम्बरे और नताशा पलहा शामिल है। उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट में चार वाइल्ड कार्ड एंट्री दी गई हैं। इनमें दो वाइल्ड कार्ड एंट्री का अधिकार यूपी टेनिस एसोसिएशन के पास है। इसके चलते हमने नोएडी की दामिनी शर्मा और लखनऊ की शुभी द्विवेदी को एंट्री दी है। मेन ड्रा में क्9 खिलाडि़यों को जगह दी गई है। मेन ड्रा में आठ खिलाड़ी क्वालीफायर से जगह बनाएंगे। क्वालीफाइंग राउंड छह और सात से शुरू हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि लखनऊ में अवध जिमखाना क्लब में यह मुकाबले सुबह से शुरू हो जाएंगे। फाइनल मुकाबला क्फ् दिसम्बर को होगा। नोएडा की दामिनी ने थर्सडे को अवध जिमखाना क्लब के ग्रास कोर्ट पर प्रैक्टिस की।

Posted By: Inextlive