ष्ट॥न्ढ्ढक्चन्स्न् : जिला स्तरीय बाल समागम को लेकर दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 30 जनवरी से एसोसिएशन फुटबाल मैदान में किया जाएगा। एडीपीओ अनूप केरकेट्टा ने बताया कि प्रखंड स्तरीय बाल समागम प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा। इसमें वर्ग 1-8 तक के स्टूडेंट्स 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर व 800 मीटर दौड़ में भाग लेंगे। इसके अलावा बच्चे जलेबी रेस, सैक रेस, हाइ जंप, लांग जंप के साथ तीरंदाजी में अपना प्रदर्शन दिखाएंगे।

एसीसी के खिलाफ क्रांतिकारी महासभा का धरना

अखिल भारतीय क्रांतिकारी आदिवासी महासभा की ओर से उपायुक्त कार्यालय के सामने एसीसी सीमेंट कंपनी के लीज मामलों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया गया। धरना स्थल को संबोधित करते हुए महासभा के अध्यक्ष जान मिरन मुंडा ने कहा कि एसीसी कारखाना से लीज प्रभावित सभी जमीन मालिकों को समता जजमेंट के तहत लाभ के साथ स्थायी नौकरी दी जानी चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। बहुत से रैयतों को मुआवजा नहीं मिला है। जिन-जिन जमीन मालिकों को मुआवजा नहीं मिला है, उन्हें समता जजमेंट के तहत मुआवजा दिया जाए। सभी जमीन मालिकों को चिन्हित कर चिकित्सा की सुविधा, शिक्षा की सुविधा दी जाए। मुंडा ने कहा कि स्थानीय बेरोजगार आदिवासी नौजवान पलायन कर रहे हैं। कंपनी में ठेकेदारों के द्वारा भाई-भतीजावाद कर बाहर से लाकर कार्य करवाया जाता है। स्थानीय बेरोजगारों को प्राथमिकता नहीं दी जाती है। कंपनी प्रबंधन सीएसआर फंड में भी बड़ा घोटाला करती है। साथ ही कई तरह की अनियमितताएं भी सामने आई है। मुंडा ने कहा कि विधानसभा समिति द्वारा जांच रिपोर्ट में बहुत सारे भू-मालिकों को वंचित किया गया। इसके अलावा भी 38 लोगों को नौकरी दी जानी थी जो अब तक नहीं दी गई है। यह भी जांच का विषय है। धरना के बाद एक ज्ञापन उपायुक्त के नाम पर अपर उपायुक्त को सौंपा गया। इस मौके पर अर्जुन दोराईबुरु, ए। हेस्सा, जार्गी गगराई, बबलू बालमुचू, सुरा हेस्सा, डुको बालमुचू समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Posted By: Inextlive