Meerut : नवंबर में आयोजित होने वाली सेंट्रल एंड ईस्टर्न कमांड स्पोट्र्स मीट का आयोजन बरेलेी छावनी में होने जा रहा है. इस मीट में दोनों कमांड की सभी छावनियां हिस्सा लेंगी. इसमें हिस्सा लेने के लिए मेरठ छावनी की ओर से 200 से अधिक लोगों का डेलीगेशन जा रहा है. इसकी तैयारियां काफी जोरशोर से चल रही है.


स्कूलों को किया जा रहा तैयार 9 से 11 नवंबर तक चलने वाली स्पोट्र्स मीट में सीबी प्राइमरी एवं माध्यमिक स्कूलों के स्टूडेंट्स हिस्सा लेंगे। इसके लिए स्टूडेंट्स को तैयार किया जा रहा है। कैंट बोर्ड के सीईओ ने बताया कि मीट में हिस्सा लेने के लिए बच्चों को अलग से सभी तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। बकायदा इसके लिए नई ड्रेस भी मंगाई जा रही है।ये होंगे स्पोट्र्स इस मीट में कई तरह के स्पोट्र्स का आयोजन होगा। जिसमें मुख्य तौर से एथलेटिक्स 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 100*4 रिले, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो, जेवलिन थ्रो आदि का आयोजन होगा। हॉकी, टेनिस, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल जैसे स्पोट्र्स के आयोजन होंगे। 'इस आयोजन के लिए मेरठ छावनी से 250 लोगों की टीम रवाना होगी। इसके लिए तैयारियां की जा रही है। उम्मीद है मेरठ छावनी इस मीट में बेहतर प्रदर्शन करेगी.'
- डॉ। डीएन यादव, सीईओ, कैंट बोर्ड

Posted By: Inextlive