अंबाला में एक मुकाबले में हिस्सा लेकर लौट रहे मोहम्मद अजहरुद्दीन की पानी ना मिल पाने के कारण प्यास से मौत हो गई.


सिल्वर मेडल लेकर लौट रहे थेयूपी में एक खिलाड़ी की ट्रेन में प्यास से मौत हो गई. मरने वाला खिलाड़ी एक पावरलिफ्टर है और उसका नाम मोहम्मद अजहरूद्दीन है. अजहरूद्दीन जम्मू-टाटानगर मुरी एक्सप्रेस के एस-7 कोच में सफर कर रहा था. ट्रेन में पानी ना मिलन पाने के कारण इस पावरलिफ्टर की प्यास से तड़प-तड़प कर मौत हो गई. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ये हादसा इलाहाबाद और मिर्जापुर स्टेशनों के बीच हुआ और अजहरूद्दीन के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया गया है.वहीं अजहरूद्दीन हरियाणा के अंबाला में एक मुकाबले में हिस्सा लेकर लौट रहे थे और वहां उन्होंने सिल्वर मेडल जीता था. नहीं आया कोई भी कर्मचारी
घटना के बाद अजहरूद्दीन के साथ यात्रा कर रहे लोगों का गुस्सा टीटीई पर फूटा. उन्होंने टीटीई के साथ मारपीट की. यात्रियों ने आरोप लगाया कि संडे सुबह से कोच में पानी नहीं थी और कई स्टेशनों पर उनके द्वारा किए गए अनुरोध करने के बावजूद टंकी में पानी नहीं भरा गया कुछ यात्रियों ने मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन किया और रेलवे पुलिस बल के जवानों के साथ उनकी बहस भी हुई. यात्रियों का कहना है कि पानी की टंकी को इलाहाबाद स्टेशन पर भी नहीं भरा गया और कोई कर्मचारी इस अनुरोध के बाद भी नहीं आया.

Posted By: Subhesh Sharma