Kanpur: पुलिस लाइन में धर्म गुरुओं के बीच स्पेशल पुलिस ऑफिसर्स ने ग्रहण की शपथ. पुरुषों में लाफ्टर किंग व सपा के लोकसभा सीट प्रत्याशी राजू श्रीवास्तव महिलाओं में सपा नगर अध्यक्ष बनीं पहली एसपीओ


खिलाफ लडऩे की शपथ


शहर की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए चुने गए एसपीओ (स्पेशल पुलिस ऑफिसर्स) ने पुलिस लाइन में धर्म गुरुओं के बीच क्राइम के खिलाफ लडऩे की शपथ ली। बता दें कि ये अनूठी पहल कानपुर के एसएसपी यशस्वी यादव की प्रयासों से साकार हुई है। उन्होंने कानपुराइ्टस को विश्वास दिलाया कि एसपीओ से अपराध पर तो अंकुश लगेगा। साथ ही पुलिस और पब्लिक के बीच की खाई भी खत्म होगी। कैबिनेट मंत्री शिव कुमार बेरिया ने नगर के पहले एसपीओ लाफ्टर किंग और सपा प्रत्याशी राजू श्रीवास्तव को जैकेट पहनाकर और आई कार्ड व व्हिसल दी। वहीं, कैबिनेट मंत्री अरुणा कोरी ने सपा महिला की नगर अध्यक्ष नीलम रोमिला सिंह को जैकेट, आई कार्ड और व्हिसल दी, ताकि वे क्राइम को रोकने के लिए पुलिस के साथ मिलकर काम करना शुरू करें। समारोह में डीआईजी आरके चतुर्वेदी, कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त सुरेंद्र मोहन अग्रवाल, एमएलए सतीश निगम, रघुनन्दन सिंह भदौरिया, सतीश निगम, नगर अध्यक्ष चंद्रेश सिंह, अमिताभ बाजपेई विशिष्ट अतिथि के रूम में मौजूद रहें।  दो इन्टरव्यू पास करने के बाद बनाए गए एसपीओ

शहर की पीस कमेटी के सदस्यों से ही एसपीओ चुने गए हैं। उनका थानाध्यक्ष और फिर सीओ ने इंटरव्यू लिया। साथ ही उनके कैरेक्टर का वेरीफिकेशन भी कराया गया, ताकि कोई भी अराजकतत्व एसपीओ न बन सके। एसपीओ को कानून के बारे में जानकारी दी गई है, ताकि वे कानून के दायरे में रहकर काम करें। एसएसपी ने उनको हिदायत दी है कि उनको पब्लिक की सुरक्षा और क्राइम को कंट्रोल करने के लिए एसपीओ बनाया गया है। वे अपने हित में इस पद का इस्तेमाल नहीं करेंगे। अभी 50, दिसंबर तक बनेंगे 500 एसपीओएसएसपी यशस्वी यादव के मुताबिक अभी 50 एसपीओ बनाए गए हैं। उनको जैकेट, आई-कार्ड और सीटी दी गई है। इसके साथ ही और एसपीओ बनाने के लिए लोगों का इंटरव्यू लिया जा रहा है। दिसंबर तक 500 एसपीओ बनाने का लक्ष्य है।

Posted By: Inextlive