- मंदिर श्री राधा कुंज बिहारी जी महाराज मंदिर में हुआ आयोजन

मंदिर श्री राधा कुंज बिहारी जी महाराज मंदिर में हुआ आयोजन

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: श्री राधा कुंजबिहारी जी महाराज का पाटोत्सव उत्सव संडे को बड़ी धूमधाम से मनाया गया। खुल्दाबाद के गाड़ीवान टोल स्थित अनुरक्ति मार्गीय वैष्णव मंदिर श्री राधा कुंज बिहारी जी महाराज मंदिर में प्रोग्राम की शुरुआत श्री कुंज बिहारी जी के महाभिषेक से हुई। मंदिर के आचार्य गोस्वामी श्रीराधा मोहन दास जी महाराज ने महाभिषेक के बाद लाल वस्त्रों, चंदन व स्वर्ण मुक्ता निर्मित आभूषणों से श्री ठाकुर जी का भव्य श्रृंगार कर उनकी आरती की। इसके बाद दोपहर में श्री ठाकुर जी को राजभोग का प्रसाद अर्पित किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ मौजूद रही।

आजु सखी उत्सव अति भारी

पाटोत्सव के मौके पर श्री ठाकुर जी को विविध बहुरंगी पुष्पों व बेला द्वारा निर्मित कुंज में विराजमान करने के बाद धूप आरती व संध्या आरती की गई। भक्तों ने आजु सखी उत्सव अति भारी, सखी री नीकि बनी यह जोरी जैसे बधाई गाकर भगवान के अनेक रूपों को गुणगान किया। भजनों की शानदार प्रस्तुति के बाद महाप्रसाद का वितरण भक्तों की बीच हुआ। इस दौरान पूरे मंदिर को भव्य तरीके से डेकोरेट किया गया था। मंदिर के मीडिया प्रभारी प्रेमानंद दास ने बताया कि निर्जला एकादशी व ज्येष्ठ पूर्णिमा को भी भक्तों को फूल बंगले के विशेष दर्शन होगे।

Posted By: Inextlive