-श्री गुरु सिंह सभा की ओर से खालसा सृजना दिवस का हुआ शुभारंभ

ALLAHABAD: श्री गुरु सिंह सभा की ओर से रविवार को खुल्दाबाद स्थित गुरुद्वारा में बनाए गए नए गुरु दरबार में खालसा सृजना दिवस का शुभारंभ हुआ। समारोह में जहां मुख्य रूप से जालंधर से आएं भाई शरनजीत सिंह व भाई अमरजीत सिंह हजूरी रागी ने संगतों को गुरुवाणी कीर्तन 'खालसा मेरो रूप है खास, खालसे मैं हो करो निवास' श्रवण कराया तो संगत निहाल हो उठी। वहीं गुरु ग्रंथ साहब के सामने शीश झुकाकर दिनभर संगत मत्था टेकते रहे। सभा के महामंत्री सरदार प्रीतम सिंह ने गुरुद्वारा में उपस्थित संगतों को चौदह अप्रैल को परिसर में होने वाले गुरु दरबार के उद्घाटन समारोह में शामिल होने का आहवान भी किया।

ढाई घंटे तक सजा कीर्तन दरबार

गुरुद्वारा में कीर्तन दरबार का आगाज सुबह दस बजे किया गया। सबसे पहले भाई अमरजीत सिंह हजूरी रागी ने संगतों को खालसा सृजना दिवस का महत्व समझाया। उसके बाद दोपहर साढ़े बारह बजे तक भाई शरनजीत सिंह व भाई अमरजीत सिंह हजूरी रागी ने गुरुवाणी कीर्तन का संगतों को श्रवण कराया। कीर्तन के समापन पर गुरु का लंगर चलाया गया। लंगर में जाति पाति का बंधन तोड़कर हर धर्म के संगतों ने पहुंचकर लंगर चखा। इस मौके पर सरदार कुलविंदर सिंह, सरदार भगत सिंह, भाई पतविंदर सिंह, भाई दिलीप सिंह आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive