केंद्रीय गृह मंत्री अमित जम्मू-कश्मीर दाैरे पर है। ऐसे में आज वह 12 जून को अनंतनाग अातंकी हमले में शहीद हुए एसएचओ अरशद खान के घर पहुंचे। यहां उन्होंने उनके परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी।


श्रीनगर (एएनआई)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की दो दिवसीय जम्मू-कश्मीर यात्रा का गुरूवार को अंतिम दिन है। आज अमित शाह हाल ही में आतंकी हमले में अपनी जान गंवाने वाले अनंतनाग एसएचओ अरशद खान के परिवार के सदस्यों से मिलने पहुंचे हैं। इस दाैरान अमित शाह ने हाथ जोड़कर शहीद अरशद के परिजनों का सम्मान किया और उन्हें सांत्वना दी।40 वर्षीय एसएचओ अरशद खान 12 जून को अनंतनाग के केपी रोड पर आतंकियों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करते घायल हुए थे।उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया


घायल एसएचओ को तुरंत एक स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया और फिर दिल्ली के एम्स में रिफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के भी 5 जवान शहीद हो गए थे और तीन अन्य लोग घायल हुए थे। अनंतनाग आतंकी हमले में शहीद अरशद खान के पुष्पांजलि समारोह के दौरान श्रीनगर के एसएसपी डॉक्टर एम हसीब मुगल शहीद के 4 साल के बेटे को गोद में लेकर रो पड़े थे।उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई थी। अमित शाह दो दिवसीय जम्मू-कश्मीर यात्रा पर, अमरनाथ यात्रा से पहले करेंगे सुरक्षा की समीक्षासुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा बैठक की

बता दें कि अमित शाह हाल ही में गृह मंत्री का पद संभालने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर राज्य की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं। बुधवार को अमित शाह ने अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। इस दाैरान उन्होंने सभी सुरक्षा एजेंसियों को सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए उचित प्रबंध उठाने के निर्देश दिए।

Posted By: Shweta Mishra