देश में बढ़ती हुई सर्दी रोज नए रिकॉर्ड बना रही है. जहां एक तरफ लेह में गुरुवार रात को मौसम की सबसे ठंडी रात के रूप में रिकॉर्ड किया गया वहीं श्रीनगर में डल झील पूरी तरह से जम चुकी है.


जम गई डल झीलश्रीनगर में गिरते हुए तापमान के साथ ही डल झील पूरी तरह से जम चुकी है. इसके साथ ही श्रीनगर शहर का तापमान -5.4 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. गौरतलब है कि बढ़ती सर्दी से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. उल्लेखनीय है कि जम्मू का तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर राज्य के विभिन्न हिस्सों में रिकॉर्ड तापमान दर्ज किया गया है. मसलन पहलगाम में माइनस 7.6 डिग्री और गुलमर्ग में तापमान माइनस 4.8 डिग्री सेल्सियस नीचे गया. इसके साथ ही करगिल कस्बे में न्यूनतम तापमान माइनस 16.1 डिग्री दर्ज किया गया. गौरतलब है कि डल झील के जमने से लोगों के जनजीवन पर खास असर पड़ा है. उल्लेखनीय है कि श्रीनगर में डल झील स्थानीय लोगों के जीवन में टूरिज्म से ज्यादा बड़ा रोल निभाता है.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra