खबर है कि डायरेक्टर श्रीराम राघवन और प्रोड्यूसर दिनेश विजन की जोड़ी बदलापुर मूवी के बाद फिर साथ काम करने वाली है। इस बार उन्होंने 1971 की जंग में पाकिस्तानी आर्मी के 10 टैंकों को अकेले तबाह करने वाले परमवीर चक्र से सम्मानित सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की बायोपिक बनाने का फैसला किया है।

 

 

features@inext.co.in

कानपुर। खबर है कि डायरेक्टर श्रीराम राघवन और प्रोड्यूसर दिनेश विजन की जोड़ी बदलापुर मूवी के बाद फिर साथ काम करने वाली है। इस बार उन्होंने 1971 की जंग में पाकिस्तानी आर्मी के 10 टैंकों को अकेले तबाह करने वाले परमवीर चक्र से सम्मानित सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की बायोपिक बनाने का फैसला किया है।

इंस्पायर करती है स्टोरी


अरुण महज 21 साल की उम्र में शहीद हो गए थे। इस मूवी को लेकर दिनेश का कहना है, 'जब मैंने अरुण खेत्रपाल की कहानी सुनी तो इसने मुझे बहुत इंस्पायर किया। वह परमवीर चक्र पाने वाले सबसे कम उम्र के इंसान हैं। उन्होंने जो बहादुरी दिखाई उसके बारे में सोच पाना भी असंभव है।'

अगले साल शुरू हो सकती है शूटिंग


दिनेश का कहना है, 'इस मूवी के लिए हमें बहुत मेहनत करनी होगी और हम अपना होमवर्क कर रहे हैं। मूवी की स्क्रिप्ट कुछ हफ्तों में फाइनल कर ली जाएगी।' माना जा रहा है कि इसकी शूटिंग अगले साल शुरू हो सकती है।

सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल जिन्होंने बसंतर में पाक सेना की नाक में कर दिया दम

भारत-पाक युद्ध 1971: परमवीर चक्र विजेता जिनकी बहादुरी के चलते झुक गया दुश्मन का सिर

Posted By: Vandana Sharma