तीमारदारों और नर्स के बीच हुई बहस, जूनियर डॉक्टर्स ने कराया शांत

ALLAHABAD: एसआरएन हॉस्पिटल में शुक्रवार को ग्लूकोज की बोतल बदलने को लेकर तीमारदारों और नर्सो के बीच जमकर हंगामा हुआ। उनके बीच मामला रफा-दफा करने के लिए जूनियर डॉक्टर्स को पहल करनी पड़ी।

जानकारी के मुताबिक हॉस्पिटल के जनरल वार्ड में भर्ती पूरामुफ्ती की ममता देवी (34) को आपरेशन से बच्चा हुआ है। आपरेशन के बाद उन्हें ग्लूकोज चढ़ रहा है। शुक्रवार की सुबह 6.45 बजे के लगभग ग्लूकोज खत्म होने पर उनकी सास सुलेखा ड्यूटी पर मौजूद नर्स के पास उसे बदलने को कहने गई। बीस मिनट तक नर्स के नही पहुंचने पर मरीज के हाथों से ब्लीडिंग होने लगी, जिसे देखकर परिजन घबरा गए। उन्होंने हंगामा शुरू किया तो मौके पहुंची नर्स ने उन्हें डपट दिया। उसने कहा कि ज्यादा हंगामा किया तो वार्ड से बाहर कर दूंगी। इस पर हंगामा बढ़ गया, जिसे जूनियर डॉक्टर्स ने शांत कराया। उधर, नर्सेज संघ की अध्यक्ष साफिया खातून ने बदसुलूकी की शिकायत को गलत बताया है। उनका कहना है कि नर्से महीनों से बिना वेतन काम कर रही हैं। एक नर्स एक समय में एक जगह काम कर सकती है, इसलिए थोड़ा विलंब हो सकता है।

Posted By: Inextlive