आधार बनवाने या अपडेट कराने के लिए अब आपको लंबी लाइन में लगकर इंतजार नहीं करना होगा। सरकार 53 शहरों में आधार सेवा केंद्र शुरू करने जा रही है जहां आप अप्वाइंटमेंट लेकर आधार का काम करवा सकेंगे।


नई दिल्ली (पीटीआई)। सरकार ने बुधवार को संसद में बताया कि अप्वाइंटमेंट बेस्ड प्रस्तावित आधार सेवा केंद्र अगले साल अगस्त में शुरू हो जाएंगे। यहां आधान इनरोलमेंट, आधार अपडेट, आधार करेक्शन सहित कई काम होंगे। इसके लिए किसी को लंबी-लंबी लाइनों में लगकर इंतजार नहीं करना होगा। ध्यान रहे कि आधार 12 अंकों का एक पहचान पत्र है। इसका इस्तेमाल सरकारी सब्सिडी और पैन सेवाओं के लिए अनिवार्य है।30 हजार से ज्यादा आधार इनरोलमेंट और अपडेट केंद्र
केंद्रीय इलेक्ट्राॅनिक्स और आईटी राज्य मंत्री एसएस अहलूवालिया ने लोकसभा में एक सवाल का लिखित जवाब देकर बताया कि वर्तमान में 30 हजार से ज्यादा आधार इनरोलमेंट और अपडेट केंद्र काम कर रहे हैं। ये केंद्र देश भर के अधिकृत बैंकों, पोस्ट आफिसों और सरकारी परिसरों में चल रहे हैं। आधार सेवा केंद्र इनके अतिरिक्त बनाए जाएंगे। मालूम हो कि आधार इनरोलमेंट और अपडेट केंद्रों पर लाइन में लगकर आधार संबंधी काम करवाना पड़ता है।अगस्त 2019 से शुरू होंगे आधार सेवा केंद्र


अहलूवालिया ने कहा कि उम्मीद है कि आधार सेवा केंद्र अगस्त 2019 तक चालू हो जाएंगे। इस बाबत यूअाईडीएआई ने प्रस्ताव आमंत्रित किए हैं। ये प्रस्ताव ऐसे लोगों से मांगे गए हैं जो आधार सेवा केंद्र चलाने की योग्यता रखते हैं और इसके लिए इच्छुक हैं। ऐसे सेवा प्रदाताओं की पहचान करके ये केंद्र शुरू किए जाएंगे। इन केंद्रों पर लोग अप्वाइंटमेंट लेकर आधार इनरोल, अपडेट या करेक्शन सहित अन्य संबंधित काम करवा सकेंगे। यह सेवा देश के 53 शहरों में शुरू की जाएगी।

Posted By: Satyendra Kumar Singh