- कुलपति से जुड़ा मौजूदा प्रकरण सामने आने के बाद लिया फैसला

ALLAHABAD: इविवि में वाइस चांसलर से जुड़े मौजूदा घटनाक्रमों के बाद एसएस खन्ना ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज में मैनेजमेंट कमेटी की चेयरपर्सन प्रोफेसर रंजना कक्कड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसकी जानकारी उन्होंने भारत के राष्ट्रपति और सेंट्रल यूनिवर्सिटी के विजिटर रामनाथ कोविंद को भी भेजी है। इससे पहले शनिवार को आटा और आक्टा के पूर्व वरिष्ठ पदाधिकारियों ने वीसी प्रो। आरएल हांगलू के खिलाफ राष्ट्रपति को खुला पत्र लिखा था। जिसमें रंजना कक्कड़ भी शामिल थी।

कहा कॉलेजेस का इस्तेमाल अपने फेवर में कर रहे वीसी

इस्तीफे की बावत प्रो। रंजना कक्कड़ से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वीसी प्रो। रतन लाल हांगलू ने कॉलेजेस में पीजी कोर्स की शुरूआत की, कॉलेजेस में अनैतिक और नियम विरूद्ध तरीके से शिक्षकों की भर्तियों को संरक्षण देने का काम किया। यह सब इसलिए किया गया, जिससे भविष्य में कॉलेजेस को दिए गए लाभ का इस्तेमाल किया जा सके जोकि आज नजर भी आ रहा है। उन्होंने वीसी से जुड़े कथित स्क्रीन शॉट और फिर वायरल हुए ऑडियो को भी शर्मनाक बताया। बता दें कि इस मामले की जांच विवि ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस अरूण टंडन को सौंपी है। प्रो। रंजना इविवि में वुमेन एडवाइजरी बोर्ड की चेयरमैन भी रह चुकी हैं।

Posted By: Inextlive