ALLAHABAD: एसएस खन्ना महिला महाविद्यालय में गुरुवार को वनस्पति विज्ञान विभाग में छात्राओं के ज्ञानवर्धन के लिए माइक्रोबायल व‌र्ल्ड विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्राचार्या डॉ। लालिमा सिंह ने इस विषय पर छात्राओं का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम में डॉ। प्रीती सिंह, डॉ। आलोक मालवीया, डॉ। अचला श्रीवास्तव, डॉ। शबनम परवीन, डॉ। ए। रहमान डॉ। देवेन्द्र सिंह, डॉ। सरिता अग्रवाल, डॉ। शर्मीला वैश्य ,डॉ। मनोज अग्निहोत्री आदि उपस्थित रहे।

देवनारायण पाठक बने विभागाध्यक्ष

नेहरू ग्राम भारती विश्वविद्यालय में संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष का दायित्व उपाचार्य एवं मुख्य कुलानुशासन डॉ। देव नारायण पाठक को सौंपा गया है। देवनारायण ने बताया कि संस्कृत भाषा के उन्नयन हेतु विभाग में जल्द ही संस्कृत सम्भाषण शिविर का आयोजन किया जाएगा। शोध की गुणवत्ता हेतु राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर डॉ। सविता ओझा, डॉ। छाया मालवीय, डॉ। प्रत्यूष पांडेय, डॉ। शिखा खरे, डॉ। राधेश्याम, डॉ। ममता मिश्रा आदि ने उन्हें बधाई दी।

प्रदर्शनी में चर्चित पुस्तकों की रही मांग

ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज में पुस्तक प्रदर्शनी का गुरुवार को समापन हो गया। इसमें विद्यार्थियों एवं अध्यापकों ने शिरकत की। प्रदर्शनी में पाठ्यक्रम की पुस्तकों के अलावा डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम, मुंशी प्रेमचन्द्र, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम से संबंधित पुस्तकों की मांग रही। पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ। सत्यव्रत शुक्ल ने बताया कि इसमें प्रतिष्ठित प्रकाशनों ने भाग लिया।

Posted By: Inextlive