एसएससी की जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2018 में सभी को करवाना होगा नया रजिस्ट्रेशन

54,953 पदों पर होगी भर्ती, इसमें पुरुषों के 47,307 पद और महिलाओं के 7646 पद शामिल

vikash.gupta@inext.co.in

ALLAHABAD: स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन ने कांस्टेबल जीडी इन सीएपीएफए, एनआईए, एसएसएफ एंड राइफलमैन जीडी इन असम राइफल्स एग्जामिनेशन 2018 में बड़ा चेंज किया है। पूर्व में इस भर्ती में लिखित परीक्षा के पहले मेडिकल एग्जाम होता था। लेकिन एसएससी साल 2018 के नए रिक्रूटमेंट प्रॉसेस में यह प्रोविजन करने जा रहा है कि अब पहले रिटेन एग्जाम होगा। इसके बाद जो एग्जाम में क्वालीफाई होंगे। केवल उन्हीं का मेडिकल होगा।

मेडिकल के बाद किया था बवाल

जीडी कांस्टेबल 2011 भर्ती में बड़ी संख्या में मेडिकल क्वालीफाई करने वाले लड़कों ने दिल्ली से लेकर इलाहाबाद तक बवाल काटा था। जीडी कांस्टेबल 2011 में भर्ती में धांधली को लेकर सैकड़ो याचिकाएं कोर्ट में लंबित हैं। ऐसे में कोई विवाद न हो। इसलिए आयोग ने रिटेन एग्जाम के बाद मेडिकल करवाने का फैसला किया है।

नई वेबसाइट की लांच

एसएससी ने नई वेबसाइट भी लांच कर दी है। नई वेबसाइट लांच होने के बाद ऑनलाइन आवेदन लिए जाने के लिए यह पहली भर्ती है। ऐसे में इस परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए नए सिरे से रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है।

महिलाओं के पद भी शामिल

बड़ी बात यह है कि एसएससी जीडी कांस्टेबल के 54,953 पदों पर भर्ती करेगा। इसमें पुरुषों के 47,307 पद और महिलाओं के 7646 पद शामिल होंगे। ये भर्तियां सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और सेक्रेटेरिएट सिक्योरिटी फोर्स (एसएसएफ) और असम राइफल्स में राइफलमैन (जनरल ड्यूटी) के लिए की जा रही हैं।

24 अगस्त तक करें आवेदन

परीक्षा में शामिल होने के लिए इच्छुक उम्मीदवार 24 जुलाई से 24 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। पहले आयोग ने ऑनलाइन आवेदन 21 जुलाई से लिए जाने का निर्णय लिया था। लेकिन नई वेबसाइट की लांचिंग और कई सारी टेक्निकल प्रॉब्लम को देखते हुए आवेदन की डेट को बढ़ाया गया है। ऐसे में आयोग ने अभी इस भर्ती का विस्तृत नोटिफिकेशन भी जारी नहीं किया है।

योग्यता का रखें ध्यान

- 10वीं पास युवा इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

- आयु की न्यूनतम सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष तय की गई है।

- एससी/एसटी उम्मीदवारों को आयु में पांच वर्ष व ओबीसी उम्मीदवारों को आयु में तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।

- आयु की गणना 01 अगस्त, 2018 से की जाएगी।

चयन के लिए जरूरी बातें

- सबसे पहले कम्प्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा होगी। परीक्षा तिथि अभी निर्धारित नहीं की गई है।

- लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

- लिखित परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस व रीजनिंग, जनरल नॉलेज व जनरल अवेयरनेस, इलिमेंट्री मैथ्स व इंग्लिश/हिन्दी विषय से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे।

शारीरिक योग्यता संबंधी नियम

लंबाई

पुरुष उम्मीदवार - 170 सेमी।

महिला उम्मीदवार - 157 सेमी।

सीना

पुरूष उम्मीदवार - 80 सेमी। (फुलाकर-85 सेमी.)

ऐसे करें आवेदन

- योग्य व इच्छुक उम्मीदवार ssconline.nic पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

- अनारक्षित उम्मीदवारों को 100 रुपए की एग्जामिनेशन फीस देनी होगी।

- ये फीस एसबीआई चालान/एसबीआई नेट बैंकिंग या मास्टर कार्ड, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के जरिए जमा कराई जा सकती है।

- महिला उम्मीदवारों व एससी, एसटी उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी।

2011

की जीडी कांस्टेबल भर्ती में मेडिकल क्वालीफाई करने वाले काफी लड़कों ने बवाल काटा था

2018

में बवाल न हो इसलिए आयोग ने रिटेन एग्जाम क्वालीफाई करने वालों का ही मेडिकल कराने का निर्णय लिया

54953

पदों पर एसएससी जीडी कांस्टेबल के लिए भर्ती करेगा

47307

पद जीडी कांस्टेबल की भर्ती में पुरुषों के लिए हैं

7646

पद जीडी कांस्टेबल की भर्ती में महिलाओं के लिए हैं

24

अगस्त तक इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं

Posted By: Inextlive