i good news

एसएससी ने मल्टीटास्किंग नॉन टेक्निकल स्टॉफ एग्जामिनेशन 2019 के लिए मांगे ऑनलाइन आवेदन

100 रुपए में आवेदन, अगस्त-सितम्बर में टीयर वन की परीक्षा

vikash.gupta@inext.co.in

PRAYAGRAJ: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) ने कम आयु में बेरोजगार अभ्यर्थियों को नौकरी का एक और अवसर प्रदान किया है. एसएससी ने मल्टीटास्किंग नॉन टेक्निकल स्टाफ एग्जामिनेशन 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. खास बात यह है कि इस भर्ती के लिए मैट्रिकुलेशन या समक्षक परीक्षा पास अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं. यानी यदि आपने हाईस्कूल की परीक्षा पास की है तो आपके पास आवेदन का मौका है. लेकिन आपकी आयु 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए. आयु में छूट ओबीसी, एससी, एसटी, दिव्यांग, एक्स. सर्विसमैन आदि के लिए अलग-अलग कैटेगरी में अलग है.

17 नवम्बर को टीयर टू का होगा एग्जाम

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने मल्टीटास्किंग एग्जामिनेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन 29 मई तक तक मांगे हैं. इसके लिए ऑनलाइन फीस पेमेंट की डेट 31 मई निर्धारित है. आवेदकों के पास चालान के जरिए पेमेंट का मौका 01 जून तक होगा. आवेदकों के लिए एप्लीकेशन फीस 100 रुपए निर्धारित है. इस भर्ती के तहत कम्प्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन यानि टीयर वन 02 अगस्त से 06 सितम्बर तक आयोजित होगा. इसमें क्वॉलीफाई करने वालों के पास मौका होगा कि वे टीयर टू के डिस्क्रिप्टिव पेपर में शामिल हो सकें. इसके लिए परीक्षा का आयोजन 17 नवम्बर को होगा.

-------------------

कम्प्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन (ऑब्जेक्टिव टाइप)

जनरल इंग्लिश

जनरल इंटेलीजेंस एंड रीजनिंग

न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड

जनरल अवेयरनेस

(सभी में 25 अंक के 25 सवाल)

पेपर वन परीक्षा की कुल समयावधि-90 मिनट

-जनरल इंग्लिश को छोड़कर पेपर में शामिल सभी सवाल हिन्दी और इंग्लिश दोनो में होंगे.

-पेपर वन में प्रत्येक गलत सवालों पर निगेटिव मार्किंग 0.25 अंकों की होगी.

-परीक्षा के बाद आंसर की भी आएगी. जिसपर परीक्षार्थियों से आपत्ति ली जाएगी.

-इसके बाद डिस्क्रिप्टिव मोड में होने वाली पेपर टू की परीक्षा 50 अंकों की होगी. इसके लिए 30 मिनट का समय निर्धारित होगा.

Posted By: Vijay Pandey