ऑनलाइन सीजीएल की परीक्षा में सर्वर की गड़बड़ी का लगाया आरोप

परीक्षा निरस्त कराने का बनाया दबाव, परीक्षा नियंत्रक को भेजा पत्र

VARANASI:

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ऑनलाइन परीक्षा में गुरुवार को कई केंद्रों पर सर्वर की गड़बड़ी ने अभ्यर्थियों को खूब रुलाया. इससे क्षुब्ध चंद्रिका नगर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ हार्डवेयर नेटवर्किंग एंड कम्युनिकेशन व आजमगढ़ रोड स्थित देव महिला महाविद्यालय के परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया. परीक्षार्थी परीक्षा निरस्त करने की मांग कर रहे थे. परीक्षार्थियों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए केंद्राध्यक्षों ने एसएससी (मध्य क्षेत्र) के परीक्षा नियंत्रक को पत्र लिखा. इसके बाद परीक्षार्थियों का आक्रोश शांत हुआ.

नौ हजार थे रजिस्टर्ड

टीसीएस कंपनी की ओर से आयोजित एसएससी के कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल), टीयर प्रथम की परीक्षा जनपद के 13 केंद्रों पर तीन पालियों में थी. ऑनलाइन परीक्षा सात जून के अलावा दस से 12 जून तक चलेगी. पहले दिन विभिन्न केंद्रों पर करीब नौ हजार परीक्षार्थी पंजीकृत थे. सीजीएल, टीयर प्रथम की परीक्षा में करीब 50 फीसद परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे. वहीं कई केंद्रों पर सर्वर की गड़बड़ी सामने आई. परीक्षार्थियों का कहना है कि परीक्षा में दो अंक के 100 सवाल पूछे गए थे. इस प्रकार एक सवाल हल करने के लिए दो सेकेंड से भी कम का समय था. वहीं ऑनलाइन उत्तर सेव करने में सात से आठ सेकेंड लग रहे थे. इसके चलते 20 अंक के सवाल देखने का ही समय नहीं मिला. विरोध प्रदर्शन करने वालों में राहुल कुमार, सत्यप्रकाश, कृष्णा, रोशन, अनिलेश, दीपक सहित अन्य लोग शामिल थे.

Posted By: Vivek Srivastava