-थानेदार देंगे फीडबैक, सुधार की चलेगी पाठशाला

-जिले में करीब साढ़े चार सौ एसआई, बैच बनाने का निर्देश

GORAKHPUR: जिले में पुलिस की व्यवस्था में बदलाव लाने के लिए एसएसपी नया प्रयोग करने जा रहे हैं. चार साल के भीतर पुलिस सेवा में आए सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल को थानों और चौकियों पर ड्यूटी के तौर-तरीके बताए जाएंगे. पब्लिक के साथ खराब व्यवहार, अवैध धन उगाही के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाने, पीडि़त को परेशान करने, सीनियर अफसरों के निर्देशों का अनुपालन न करने की शिकायत सामने आने पर एसएसपी डॉ. सुनील गुप्ता ने यह कदम उठाया है. मंगलवार को दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने इस मुद्दे को गंभीरता से उठाते हुए समाचार प्रकाशित किया. इस बात को प्रमुखता से उठाया कि शिकायत मिलने पर दोषी दरोगाओं के खिलाफ एसएसपी भले शिकायत कर रहे हैं. लेकिन कार्रवाई बेअसर नजर आ रही. इस बात पर फोकस किया गया है कि हाल-फिलहाल में किस बैच के दरोगाओं-सिपाहियों की शिकायत सामने आई है. आई नेक्स्ट की इनवेस्टिगेशन में पता लगा कि सर्वाधिक शिकायतें वर्ष 2015-16 से लेकर 2017-2018 बैच के पुलिस कर्मचारियों में ज्यादा है. इसको देखते हुए एसएसपी ने निर्देश दिया कि जिले में तैनात सभी साढ़े चार सौ दरोगाओं को शिफ्टवाइज पुलिस लाइन में बुलाया जाए. उनको पुलिस की वर्किंग, विभागीय गरिमा, अनुशासन और पब्लिक से सद्व्यहार की जानकारी दी जाए. एसएसपी की पाठशाला में शामिल होने के बाद जिन दरोगाओं की शिकायत सामने आएगी. उनके खिलाफ सख्त उठाने के संकेत एसएसपी डॉ. सुनील गुप्ता ने दिए हैं. एसएसपी के निर्देश पर दरोगाओं के मोरल एजुकेशन की तैयारी शुरू कर दी गई है.

Posted By: Syed Saim Rauf