एसएससी की ओर से सात शहरों में हुआ परीक्षा का आयोजन

ALLAHABAD: कर्मचारी चयन आयोग की ओर से रविवार को स्टेनो परीक्षा 2016 का आयोजन किया गया। एसएससी की ओर से परीक्षा के लिए सात शहरों में परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। परीक्षा के लिए कुल 1 लाख 47 हजार 325 अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए आयोग की ओर से कुल 163 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। रविवार को हुई परीक्षा सभी केन्द्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से पूरी हुई। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली।

सिटी में 44 केन्द्रों पर हुई परीक्षा

एसएससी की ओर से आयोजित स्टेनो परीक्षा 2016 के लिए सिटी में कुल 42544 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए जिले में कुल 44 सेंटर्स बनाए गए थे। परीक्षा में कुल 48.29 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। आयोग के रीजनल डायरेक्टर ने बताया कि परीक्षा को देखते हुए सभी परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे। जिससे परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी ना हो सके। सिटी के साथ ही अन्य शहरों में भी आयोजित परीक्षा पूरी तरह से शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित की गई।

Posted By: Inextlive