-संस्कृत यूनिवर्सिटी के परीक्षा भवन में पूरा होगा नॉमिनेशन प्रॉसेस

VARANASI

सम्पूर्णानन्द संस्कृत यूनिवर्सिटी में 12 दिसम्बर को छात्रसंघ के लिए चुनाव होना है। निर्वाचन अधिकारी प्रो। शैलेश कुमार मिश्र ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव के लिए चार दिसम्बर को नामांकन सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक किया जाएगा। जिसकी तैयारी पूरी की जा चुकी है। निर्वाचन अधिकारी ने बताया की इसी दिन दोपहर दो बजे नामांकन पत्रों व संलग्न अभिलेखों की जांच की जाएगी। चुनाव अधिकारी ने बताया की इस चुनाव में कुल 2,047 स्टूडेंट्स वोट देंगे, चुनाव के लिए नामांकन प्रॉसेस यूनिवर्सिटी के परीक्षा भवन में होगा। नामांकन करने पहुंचने वाले कैंडीडेट परीक्षा भवन के उत्तरी गेट से एंट्री करेंगे और नामांकन के बाद भवन के पूर्वी गेट से बाहर निकलेंगे।

अनुमोदक व प्रस्तावक को ही एंट्री

निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामांकन में कैंडीडेट्स के साथ सिर्फ अनुमोदक और प्रस्तावक ही एंट्री कर पाएंगे। नामांकन के दौरान सभी संकायाध्यक्ष व विभागाध्यक्षों को भी उक्त समय रहने का पत्र जारी किया गया है। चीफ प्रॉक्टर प्रो। आशुतोष मिश्र के साथ चुनाव अधिकारियों की बैठक भी सोमवार को प्रतिकुलपति प्रो। हेतराम कछवाह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें नामांकन के दौरान सुरक्षा सहित अन्य बिंदुओं पर मंथन किया गया।

Posted By: Inextlive