-संस्कृत यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव के लिए नामांकन के दौरान आपस में भिड़े छात्र गुट

-नामांकन को दौरान हॉस्टल व रोड पर जमकर चले लात-घूंसे

VARANASI

सम्पूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव के लिए मंगलवार को नामांकन के दौरान छात्र गुटों में दो बार जमकर मारपीट हुई। इसमें एक छात्र को चोट भी लगी। वरिष्ठ छात्रों और पुलिस ने बीच-बचाव कर दोनों गुटों को शांत कराया। छात्रसंघ चुनाव के लिए कुल 78 कैंडीडेट्स ने नामांकन पत्र भरे। कैंडीडेट्स अपना नाम आठ दिसंबर को वापस ले सकते हैं। छात्रसंघ चुनाव 12 दिसंबर को होगा।

रोड से पहले हॉस्टल में लड़ाई

एक तरफ जहां यूनिवर्सिटी कैंपस और नामांकन स्थल का माहौल शांत रहा, वहीं हॉस्टल व आसपास की रोड पर अफरा-तफरी रही। एक ही छात्र संगठन से जुड़े दो गुटों के बीच पहले हॉस्टल में मारपीट हुई। फिर, छात्रावास के बाहर रोड पर दोनों गुट भिड़ गए। दोनों गुट आपसी तालमेल न होने के कारण अपना-अपना पैनल लड़ाने की तैयारी में हैं। दोनों ने एक ही समय में अपना नामांकन जुलूस निकाला। जुलूस में आगे बढ़ने को लेकर मारपीट हुई। मारपीट के बाद कैंपस में सिक्योरिटी टाइट कर दी गई।

जमकर बजे ढोल-नगाड़े

छात्रसंघ के लिए नामांकन सुबह 10 से दोपहर एक बजे के बीच हुआ। नामांकन के लिए विभिन्न पदों के कैंडीडेट अपने-अपने समर्थकों के साथ ढोल-नगाड़े बजाते हुए यूनिवर्सिटी के दक्षिणी गेट तक पहुंचे। जुलूस को अंदर नहीं जाने दिया गया। एक के पीछे एक जुलूस के चलते तेलियाबाग-जगतगंज रोड पर ट्रैफिक जाम भी लग गया। यह जाम कई घंटों की मशक्कत के बाद खत्म हुआ। वहीं कई कैंडीडेट अंतिम क्षण में नामांकन करने पहुंचे। पता चला कि वे मुहुर्त के अनुसार नामांकन करने आए हैं।

भरे एक से अधिक पर्चे

चुनाव अधिकारी प्रो। शैलेश मिश्र ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए 18, उपाध्यक्ष पद पर 16, महामंत्री पद पर 19, पुस्तकालय मंत्री के लिए 13 और संकाय प्रतिनिधि पद के लिए 12 कैंडीडेट्स ने पर्चे दाखिल किए। कई प्रत्याशियों ने एक से अधिक पदों के लिए पर्चा भरा है।

इन्होंने किया नामांकन

अध्यक्ष-अभिषेक शुक्ला, अंकित गर्ग, अमित कुमार तिवारी, अजय कुमार मिश्र, जितेंद्र, देवनारायण पांडेय, दुर्गेश तिवारी, पंकज कुमार पांडेय, प्रांजल पांडेय, मंटू कुमार तिवारी, राकेश कुमार दुबे, विजय कुमार तिवारी, विष्णु चौबे, विद्याधर तिवारी, सत्यप्रकाश तिवारी, सौरभ पांडेय, शिवम शुक्ला व शुभम पांडेय।

उपाध्यक्ष-अभिषेक शुक्ला, अमित कुमार तिवारी, अजय कुमार मिश्र, अभिषेक शुक्ल, अखिलेश मिश्र, जितेंद्र, दुर्गेश तिवारी, दीपक पांडेय, मंटू कुमार तिवारी, राकेश कुमार दुबे, विपिन कुमार चौबे, संदीप यादव, शशिकांत पांडेय, सौरभ पांडेय, शिवम शुक्ला व शुभम पांडेय।

महामंत्री -अजय कुमार मिश्र, अखिलेश मिश्रा, अभिषेक शुक्ला, जितेंद्र, देवनारायण पांडेय, दुर्गेश तिवारी, दीपक पांडेय, मंटू कुमार तिवारी, मोहित कुमार मिश्र, राकेश कुमार दुबे, रुपेश पांडेय, विपिन कुमार चौबे, विद्याधर तिवारी, शिवबली, सच्चिदानंद तिवारी, सौरभ पांडेय, शिवम शुक्ला व शुभम पांडेय।

पुस्तकालय मंत्री - अजय कुमार मिश्र, अमित कुमार तिवारी, आनंद कुमार मिश्र, ओम प्रकाश राय, दीपक पांडेय, दिव्यांश दुबे, राकेश कुमार दुबे, राधारमण पांडेय, विपिन कुमार चौबे, वासुदेव मिश्र, मंटू कुमार तिवारी, सत्य प्रकाश तिवारी व शुभम पांडेय।

Posted By: Inextlive