-सेंट जांस स्कूल मढ़ौली में पुराने छात्रों के लिए आयोजित हुआ 'यादें' प्रोग्राम

VARANASI: सेंट जांस स्कूल, मढ़ौली में शनिवार को पुरातन छात्र समागम समारोह 'यादें' का आयोजन किया गया। पुराने स्टूडेंट्स ने अपने बीच साथियों को पाया तो गले मिलकर अपनी यादें ताजा कीं। बरसों बाद मिले इन स्टूडेंट्स ने एक -दूसरे से अपनी पुरानी यादें शेयर की। इसके पूर्व बिशप पैट्रिक डिसूजा को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। स्टूडेंट्स ने कल्चरल ईवेंट में खूब धमाल मचाया। प्रोग्राम का इनॉगरेशन प्रिसिंपल फादर थॉमस मैथ्यू व एलमनॉई एसोसिएशन के पदाधिकारी समीर कपूर, रोहित कपूर, वैभव कपूर, उदय राजगरिया व मनीष महेश्वरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। स्वच्छ काशी स्वस्थ काशी विषय पर एलमनॉई इयर प्लैनर डायरी का विमोचन भी हुआ। एलमनॉई एसोसिएशन ने जरूरतमंद छात्रों को तत्काल फाइनेंशियल मदद प्रदान करने की घोषणा की। स्कूल में उल्लेखनीय सेवा के लिए डॉ। मीरा सिन्हा व रश्मि श्रीवास्तव को शॉल-कारपेट व, मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। समीर कपूर ने स्कूल के बास्केटबॉल कोर्ट की लाइटिंग के लिए भ्क् हजार रुपये का चेक दिया व एसोसिएशन द्वारा स्वच्छ काशी को चरितार्थ करते हुए गोद लिए गए मैदागिन चौराहे का सुंदरीकरण व जीर्णोद्धार कराने की हामी भरी। इस दौरान पुरातन छात्रों व स्कूल टीम के बीच क्रिकेट मैच भी खेला गया जिसमें स्कूल की टीम विनर बनी। संचालन विष्णु अग्रहरि, वेलकम समीर कपूर, गुंजन चंडक, दिशांत बदलानी, अतुल चौधरी व थैंक्स रितिका सर्राफ ने दिया।

Posted By: Inextlive