-महानगर सिटी बस सेवा महासंघ के पक्ष मे आया फैसला

-पदाधिकारियों ने हाईकोर्ट के फैसले पर जताया हर्ष

DEHRADUN : देहरादून महानगर सिटी बस सेवा महासंघ के अध्यक्ष विजय वर्धन डंडरियाल ने संभागीय परिवहन अधिकारी दून संभाग पर अपने हित के लिए ठेका परमिट गाडि़यों को स्टेज कैरिज परमिट में परिवर्तित करने का अरोप लगाया है। अध्यक्ष विजय वर्धन डंडरियाल ने बताया कि सिटी बस महासंघ द्वारा प्रशांत डोभाल के माध्यम से इस संबंध में उच्च न्यायालय नैनीताल में याचिका डाली गई थी।

महासंघ ने किया हर्ष व्यक्त

न्यायमूर्ति आलोक सिंह ने आदेश पारित किया है कि यदि ठेका परमिट वाहन स्टेज कैरिज की परिभाषा में नहीं आता है तो इनके लिए कोई भी मार्ग निर्धारित नहीं किया जा सकता है। एडिशनल चीफ स्टैंडिंग काउंसिल एके जोशी ने कहा कि वर्तमान में किसी भी थ्री व्हीलर, विक्रम टैंपो, टाटा मैजिक वाहन को स्टेज कैरिज परमिट नहीं दिया गया है। ट्रंासपोर्ट अथॉरिटी के पास यदि स्टेज कैरिज परमिट के लिए आवेदन आते हैं तो वह स्टेज कैरिज की परिभाषा सेक्शन (400) सेक्शन 2 उत्तराखंड मोटरयान अधिनियम 67 (9 से अधिक व्यक्तियों को ले जाने के लिए अनुमोदित मोटरयानन) नियमावली ख्0क्क् व विधि के अनुसार निर्णय लिए जाने चाहिए। सिटी बस महासंघ ने इस आदेश पर हर्ष व्यक्त किया है।

Posted By: Inextlive