Jamshedpur : सिटी में एक बार फिर से स्टांप पेपर की किल्लत हो गई है. दस बीस पचास और सौ रुपये के स्टांप पेपर मुश्किल से मिल पा रहे हैं. हालांकि ट्रेजरी ऑफिसर कमलेश चौधरी इस बात से इंकार करते हैं और इनकी अच्छी सप्लाई होने की बात कहते हैं.

हो रही है सफिशियंट selling
ट्रेजरी ऑफिसर ने बताया कि स्टांप पेपर का सफिशियंट स्टॉक अवेलेबल है। इसकी सप्लाई में कभी कोई कमी नहीं आती। हर वीक डिफरेंट वेंडर्स के रिक्वायरमेंट के अकॉर्डिंग उन्हें स्टांप पेपर सप्लाई किए जाते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि 10 रुपये के स्टांप की भी सफिशियंट सप्लाई हो रही है।
जमकर होती है कालाबाजारी
सोनारी के रहने वाले रोहन पांडे बताते हैं कि वे काफी दिनों से 100 रुपये के स्टाम्प पेपर खरीदने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन काफी दौड़-धूप के बाद भी यह नहीं मिल पा रहा था। इधर मुश्किल से एक वकील के थ्रू 100 रुपये के स्टाम्प पेपर को 300 रुपये में परचेज करना पड़ा। साफ है कि चोरी-छिपे इसकी कालाबाजारी हो रही है।
कहां जा रहे हैं stamp
उधर पुराने कोर्ट के स्टांप वेंडर बी। कुमार का कहना है कि 500 से कम के स्टांप पेपर उनके पास अवेलेबल नहीं हैं। उन्होंने बताया कि रूल के अकॉर्डिंग हर वीक वेंडर्स को स्टांप पेपर मिलने चाहिए पर पर चलान सबमिट करने के बावजूद ट्रेजरी ऑफिसर की लापरवाही की वजह से स्टांप टाइम पर नहीं मिल पाते। उधर पुराने कोर्ट के पास स्थित वेंडर श्याम सुंदर प्रसाद ने बताया कि स्टांप पेपर इश्यू होने वाले दिन स्टांप वेंडर्स के साथ-साथ पब्लिक और एडवोकेट की भी काफी भीड़ रहती है। आम लोगों और वेंडर्स को मिलने वाले स्टांप पर एडवोकेट का कब्जा बना रहता है।
बहुत कम हैं authorised venders
ट्रेजरी ऑफिसर ने बताया कि डिस्ट्रिक एडमिनिस्ट्रेशन से केवल 20 वेंडर्स को ही स्टाम्प बेचने का ऑथराइजेशन मिला हुआ है। सिटी के पुराने व नये कोर्ट और घाटशिला कोर्ट में स्टाम्प मिल सकते हैं। इनके अलावा अन्य कहीं बेचने वाले स्टाम्प वेंडर अनऑथराइज्ड हैं।


वेंडर को मिलने वाले स्टाम्प पर वकीलों का कब्जा बना रहता है। जिसकी वजह से हमें स्टाम्प पेपर अवेलेबल नहीं हो पाते। 500 रुपये से कम रेट के स्टाम्प की क्राइसिस बनी रहती है।
-श्याम सुंदर प्रसाद, स्टांप वेंडर


50 और 100 रुपये के स्टाम्प के लिए चक्कर लगाना बेकार है क्योंकि इसका मिलना नामुमकिन है।
-सोनू प्रसाद, सोनारी


50 और 100 रुपये के स्टाम्प की क्राइसिस बनी रहती है। 500 तक के स्टाम्प अवेलेबल हो पा रहे हैं। ट्रेजरी ऑफिसर की लापरवाही की वजह से स्टांप टाइम पर अवेलेबल होने में प्रॉब्लम आ रही है।
-बी। कुमार, स्टाम्प वेंडर
ट्रेजरी ऑफिस में 10 रुपये के स्टाम्प का सफिशियंट स्टॉक है और हर वीक वेंडर्स के रिक्वारमेंट के अकॉर्डिंग स्टाम्प की सफिशियंट सप्लाई हो रही है।
कमलेश चौधरी, ट्रेजरी ऑफिसर
लगातार कोशिश करने के बावजूद स्टाम्प न मिल पाने पर एक वकील के थ्रू 100 रुपये का स्टाम्प 300 रुपये  देकर खरीदना पड़ा।
-रोहन पांडे, सोनारी
50 और 100 रुपये के स्टाम्प पेपर को खरीदने में काफी दिक्कत आ रही है। एडवोकेट के थ्रू दोगुने प्राइस में स्टाम्प मिल पा रहे हैं।  
-सदानंद प्रसाद, सोनारी

 

Report by :shweta.sharma@inext.co.in

Posted By: Inextlive