भारतीय फिल्‍मों के दौरान दिखाई जाने वाली स्‍टार कास्‍ट और यूनिट के नामों की लिस्‍ट अब हिंदी में देखने को मिलेगी।


features@inext.co.inKANPUR: जब हम आप फिल्म देखते हैं तो उसके शुरू और बाद में उस फिल्म से जुड़े लोगों के नाम अंग्रेजी में दिखाए जाते हैं लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने हाल ही में एक दिशानिर्देश जारी किया है जिसके तहत फिल्मों की क्रेडिट लिस्ट हिंदी में दिखाना जरूरी होगा।

फिल्म में क्रेडिट रोल हिंदी भाषा में दिखाना जरूरी


मंत्रायल की तरफ से जारी किए गए लेटर में कहा गया है कि हिंदी फिल्मों में हिंदी में ही क्रेडिट होने चाहिए। इससे उन लोंगों को फायदा पहुंचेगा जो अंग्रेजी नहीं जानते और इस वजह से उन्हें पता नहीं चल पाता था कि इस फिल्म के साथ कौन-कौन लोग जुड़े हैं। लेटर में कहा गया है कि फिल्म में क्रेडिट रोल या तो हिंदी में हो या हिंदी और अंग्रेजी दोनों में। लेकिन हिंदी को प्रायोरिटी दी जाए।

एक महीने के भीतर लागू हो जाएगा आदेश


बॉलीवुड के लोगों ने भी माना है कि जब चीन, कोरिया और फ्रांस जैसे देश उनकी भाषा में क्रेडिट देते हैं तो हमारे यहां ये क्यों नहीं होता। हालांकि ये बात भी सही है कि लोग फिल्म देखने आते हैं उनके क्रेडिट्स नहीं। सीबीएफसी के एक्स-चेयरमैन पहलाज निहलानी के मुताबिक इस फैसले से प्रोड्यूसर्स पर एक्स्ट्रा बोझ बढ़ेगा। लोगों का ये भी कहना है कि फिल्म जब खत्म हो जाती है उससे पहले ही लोग थिएटर्स में अपनी सीट से उठ कर बाहर जाने लगते हैं ऐसे में उन्हें क्या फर्क पड़ेगा कि क्रेडिट हिंदी में है या अंग्रेजी में।

तो क्या 'रॉक' ने बना दी प्रियंका- निक की जोड़ी?

ये कप प्लेट लेकर कहां जा रही हैं मौनी रॉय? टीवी की 'नागिन' का ऐसा अंदाज तो कहीं भी नहीं देखा

पापा शत्रुघ्न सिन्हा के साथ पहली बार इस फिल्म में एक्टिंग करती नजर आएंगी सोनाक्षी

Posted By: Chandramohan Mishra