DEHRADUN : टिहरी संसदीय सीट के अंतर्गत आने वाले तीन जिलों के निर्वाचन व पुलिस अधिकारियों के साथ ऑब्जर्वर हृदयेश मोहन व कैलाश चंद्र गुप्ता ने संडे को बैठक ली। पर्यवेक्षक हृदयेश मोहन ने निर्वाचन कार्य निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए तैयारियों के बाबत जानकारी ली, जहां उन्होंने डिस्ट्रिक्ट वाइज पोलिंग बूथों की संख्या व सेंसेटिव, अति सेंसेटिव बूथों के बारे में भी जानकारी ली। वहीं पर्यवेक्षक कैलाश चंद्र गुप्ता ने आचार संहिता के पालन कराए जाने पर बोलते हुए कहा कि किसी भी कैंडिडेट के जरिए सरकारी व प्राइवेट संपत्ति पर बैनर, पोस्टर या फिर होर्डिग्स नहीं लगाए जाने चाहिए। स्टार प्रचारकों पर उन्होंने कहा कि जिस स्थल पर अनुमति दी गई है, उस पर भी पूरा ध्यान रखते हुए वीडियोग्राफी सुनिश्चित कराई जाए। इस मौके पर डीएम बीवीआरसी पुरुषोत्तम, डीएम टिहरी युगल किशोर पंत, डीएम उत्तरकाशी श्रीधर बाबू अधाकी, एसएसपी अजय रौतेला आदि अधिकारी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive