JAMSHEDPUR: रांची मॉल की ओर से शनिवार को एनआईटी जमशेदपुर में स्टूडेंट्स के बीच परिचर्चा का आयोजन किया गया। छात्रों को बताया गया कि कैसे स्टार्टअप शुरू करना है, स्टार्टअप शुरू करने में क्या-क्या बाधाएं आती हैं और स्टार्टअप के तहत क्या-क्या फैसिलिटीज मिल रही हैं। रांची मॉल के सीईओ राजीव कुमार गुप्ता और 366 पाई के फाउंडर सीईओ अमितेश आनंद ने कहा कि सरकार से लेकर अलग-अलग तरह की जितनी भी स्टार्टअप कंपनियां शुरू हो रही हैं, फिलहाल उनके पास ग्रो करने का अच्छा है। अब जो भी नई कंपनियां बन रही हैं, उनके पास बहुत सारा ऑप्शन है। नया स्टार्टअप शुरू करने के दौरान सरकार से मिलने वाली फैसिलिटी, दूसरी जगहों से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ लेते हैं, तो उनको सक्सेस होने की संभावना बहुत बढ़ जाती है। पहले जब लोग कोई नई बिजनेस शुरू करते थे उस समय उनको इतना सपोर्ट नहीं मिलता था। इस अवसर पर 250 से अधिक स्टूडेंट्स मौजूद थे।

आत्मविश्वास की जरूरत

रांची मॉल के सीईओ राजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि स्टार्टअप शुरू करने से पहले खुद से आत्मविश्वास के साथ तैयार होना जरूरी है। सरकार द्वारा स्टार्टअप को कई तरह की सुविधाएं मिल रही है, रांची मॉल टीम द्वारा स्टार्ट को टेक्निकल, फ ाइनेंशियल, मार्केटिंग, ट्रेनिंग सहित सभी तरह की सुविधाएं दी जा रही है। 366 पाई के सीईओ अमितेश आनंद ने बताया कि अब जो बिजनेस मॉड्यूल है वह पूरी तरह से बदल गया है। जो नए स्टार्टअप हैं उनको अब नई टेक्नोलॉजी के साथ जुड़ना होगा, उनको पुरानी बिजनेस मॉड्यूल को बदलना होगा। शिल्पकार कंपनी काए के सीईओ अतुल शौर्य ने छात्रों के बीच अपने अनुभव बांटे और बताया कि किस तरह से उन्होंने अपना स्टार्टअप शुरू किया था और आज उनका स्टार्टअप धीरे-धीरे मार्केट में अपनी जगह बना रहा है।

Posted By: Inextlive