-16 डिस्ट्रिक्ट के 150 प्लेयर्स कर रहे पार्टिसिपेट

-विनर को मिलेगा 10 हजार रुपए कैश प्राइज

JAMSHEDPUR : आदित्य बिरला मेमोरियल 15वें झारखंड सीनियर स्टेट फिडे रेटिंग चेस चैंपियनशिप का आयोजन 21 अगस्त से होने जा रहा है। रांची स्थित सरला बिरला पब्लिक स्कूल में इस चैंपियनशिप का आयोजन 24 मार्च तक होगा।

नेशनल चैंपियनशिप के लिए होगा सेलेक्शन

इस चैंपियनशिप में स्टेट के 16 डिस्ट्रिक्ट से 150 पार्टिसिपेंट्स के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। स्टेट लेवल पर होने वाली इस चैंपियनशिप के जरिए नेशनल 2015 के लिए झारखंड मेन, वीमेन के अलावा अंडर 25 टीम टीम का सेलेक्शन किया जाएगा।

मिलेगा कैश प्राइज

ऑल झारखंड चेस एसोसिएशन के ऑनररी सेक्रेटरी प्रीतम सिंह ने बताया कि चैंपियनशिप के विनर्स को कैश प्राइज दिया जाएगा। पार्टिसिपेट करने रेटेड प्लेयर्स को 800 रुपए व अनरेटेड को 1000 रुपए की इंट्री फी देनी होगी।

कितनी है प्राइज मनी

रेटेड अनरेटेड

फ‌र्स्ट 10000 रुपए व ट्रॉफी 3000 रुपए

सेकेंड 8000 रुपए 2000 रुपए

थर्ड 5000 रुपए 1500 रुपए

फोर्थ 3000 रुपए 1500 रुपए

फिफ्थ 3000 रुपए 1000 रुपए

सिक्स्थ 2000 रुपए

सेवेंथ से टेंथ 1500 रुपए

इलेवेंथ से फिफ्टिंथ 1000 रुपए

-------------

जेएमएम की बैठक 13 को

CHAKRADHARPUR : क्फ् मार्च को सोनुवा वन विश्रामागार में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) प्रखंड कमेटी की एक बैठक सुबह क्क् बजे होगी। प्रखंड पर्यवेक्षक सह जिला सचिव दीपक प्रधान ने बताया प्रखंड में चल रहे सदस्यता अभियान की समीक्षा एवं प्रखंड कमेटी का पुनर्गठन के लिए प्रखंडस्तरीय सम्मेलन की तिथि सुनिश्चित की जाएगी। जिस पंचायत में कमेटी नहीं है, उसमें कमेटी गठन करने को प्रभारी मनोनीत किया जाएगा, क्योंकि अप्रैल में पार्टी का महाधिवेशन जमशेदपुर में आयोजित किया जाना है। संगठन की मजबूती के लिए झामुमो के नीति-सिद्धांत को गांव-गांव तक पहुंचाने का निर्णय लिया जाएगा। मौके पर सभी प्रखंड अध्यक्ष, सचिव, प्रखंड पदाधिकारी, पंचायत पदाधिकारी और सक्रिय कार्यकर्ता के पदाधिकारी आमंत्रित किए गए हैं।

Posted By: Inextlive