BAREILLY: गरीब, बेरोजगार लोगों को पेंशन का लाभ देने के लिए राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही 'समाजवादी पेंशन योजना' के लिए जिले से करीब क् लाख 8क् हजार लोगों ने आवेदन किया है। जबकि इस योजना का लाभ केवल 7म् हजार ब्फ्7 लोगों को ही मिल सकेगा। दुगुने से अधिक बिके आवेदन फॉर्म ने अधिकारियों को परेशान कर दिया है। इस बाबत जिला विकास अधिकारी ने जिले से सबसे ज्यादा गरीब आवेदक को चुनने के लिए डाटा फीडिंग और अन्य मानकों के जरिए चुनने का सिलसिला शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि 'समाजवादी पेंशन योजना' राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही है। इस योजना के तहत गरीबों को प्रतिमाह पांच सौ से हजार रुपए तक की पेंशन प्रदान की जाएगी। योजना के लिए क्भ् जुलाई तक फॉर्म निगम कार्यालय में जमा कराए गए थे।

Posted By: Inextlive