प्रदेशीय जूनियर बालिका फुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल में 0-8 के अंतर से दर्ज की जीत

ALLAHABAD: आठ दिनों तक चली प्रदेशीय जूनियर बालिका फुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में वाराणसी ने शानदार जीत हासिल की। मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में बुधवार को खेले गए फाइनल मैच का मुकाबला काफी संघर्ष पूर्ण रहा। खिलाडि़यों द्वारा किए गए हर गोल पर दर्शकों की तालियों से पूरा स्टेडियम गूंजता रहा। प्रतियोगिता के आखिरी दिन मुख्य अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी व रानी लक्ष्मी बाई पुरस्कार से सम्मानित पुष्पा श्रीवास्तव गेम के समाप्त होने तक मौजूद रहीं।

सम्मानित किए गए खिलाड़ी

पूर्व निर्धारित समय सुबह 11 बजे से प्रतियोगिता के फाइनल मैच का शुभारंभ हुआ। मैदान में उतरी वाराणसी व गोरखपुर टीम आमने सामने थी। सीटी बजते ही दोनों टीमें एक दूसरे को पराजित करने के लिए संघर्ष करना शुरू कर दीं। शुरुआत के कुछ मिनट तक गेम काफी उबाऊ नजर आया। थोड़ी देर बार वाराणसी की गुडि़या कुमारी ने शानदार एक गोल करके मैच में रोमांच ला दिया। इसके बाद उन्होंने फिर एक गोल किया तो दर्शन खुशी से तालियां पीटने लगे। तालियों की गड़गड़ाट से स्टेडियम परिसर गूंज उठा। इसके ठीक बाद चांदनी पटेल व पूजा ने भी 02-02 गोल किए। जीत की तरफ बढ़ रही वाराणसी टीम के हौसले बुलंद थे। टीम की तरफ से हुए छह गोल से खिलाड़ी उत्साह से भर गए। इसी बीच मांशी गुप्ता व संध्या पटेल ने 01-01 गोल करके जीत का सेहरा वाराणसी के सिर बांध दिया। इस तरह 08-0 से वाराणसी ने शानदार जीत हासिल की। मैच के पूर्व क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी चंचल मिश्र ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। मैच समाप्त होने के बाद मुख्य अतिथि ने विजेता व उप विजेता रही टीम के खिलाडि़यों को पुरस्कार दे कर सम्मानित किया। आरिफ नजमी आब्जर्वर के रूप में रहे। इस मौके पर अरविंद कुमार सोनकर, मेराज हमद, फुटबाल कोच अरविंद श्रीवास्तव, संजय कुमार श्रीवास्तव, नासिर कमाल, राहुल चोपड़ा, सचिव जिला फुटबाल संघ मकबूल हसन आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive