रंग-बिरंगी शर्ट में पहुंचे फ‌र्स्ट ईयर के स्टूडेंट

बोले, कैंपस में खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे

ALLAHABAD: मेडिकल कॉलेज कैंपस में शायद यह पहली बार हुआ जब फ‌र्स्ट इयर एमबीबीएस के छात्र रंग बिरंगी शर्ट पहनकर पहुंचे। उनके एप्रेन के नीचे लाल बटन वाली सफेद शर्ट नहीं थी। शनिवार को कॉलेज कैंपस का यही नजारा रहा। फ्रेशर्स क्लास जाते समय अलग ही रंग में नजर आए। उनके बीच हंसी मजाक का दौर जारी था और उनके चेहरे पर पहले जैसी दहशत भी नजर नही आई। यही हाल ग‌र्ल्स का भी था। उन्होंने भी एप्रेन के नीचे मनपसंद सूट या ड्रेस पहन रखी थी। कॉलेज प्रशासन का कहना था कि हमारी ओर से ऐसा कोई ड्रेस कोड लागू नही किया गया जिसे जूनियर्स लगातार फालो कर रहे हैं।

चौकस है व्यवस्था, नही है दिक्कत

बंद कमरे में स्टूडेंट्स ने जांच कमेटी से रैगिंग की बात स्वीकार की या नही, इस बारे में कमेटी मेंबर्स ने कुछ नही बोला। लेकिन यह जरूर बताया कि स्टूडेंट पिछले दो दिनों में खुद को पहले से अधिक सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्हें किसी प्रकार का डर नही है। बता दें कि मीडिया द्वारा मेडिकल कॉलेज में रैगिंग और छात्रों के उत्पीड़न का मामला उजागर होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। प्रशासन से लेकर शासन तक मामले की जांच की जा रही है। उधर, टीम मेंबर्स ने छात्रों से बिना संकोच किसी भी प्रकार की शिकायत फोन के जरिए करने की बात कही। कहा कि उनकी पहचान को पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा और तत्काल एक्शन होगा।

Posted By: Inextlive