- पहले दिन 8 खेलों की हुई प्रतियोगिता

- ओलंपिक में 25 खेलों को किया गया है शामिल

-----------

रुद्रपुर : स्टेट ओलंपिक गेम्स का रुद्रपुर स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में शानदार आगाज हुआ। पहले दिन 8 खेलों में राज्य के खिलाडि़यों ने अपना दमखम दिखाया। राष्ट्रीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता ने स्टेट ओलंपिक का इनॉग्रेशन किया।

ओलंपिक में 5 हजार खिलाड़ी

राष्ट्रीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता ने कहा कि खेल महाकुंभ में करीब 5 हजार खिलाड़ी 25 खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। वहीं ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ। डीके सिंह ने बताया कि आयोजन स्टेडियम के अलावा 31वीं व 46वीं वाहिनी पीएसी, पुलिस लाइन में भी होंगे। तैराकी के लिए हरिपुरा जलाशय का चयन किया गया है, जबकि तैराकी तरणताल हल्द्वानी स्टेडियम में होगी। घुड़सवारी काशीपुर के हेमपुर डिपो में कराई जाएगी।

इन खेलों की होंगी प्रतियोगिताएं

वॉलीबॉल

हैंडबाल

बैड¨मटन

तैराकी

कबड्डी

तलवारबाजी

फुटबॉल

बॉ¨क्सग

जूडो

घुड़सवारी

एथलेटिक्स

खो-खो

फे¨सग

बास्केटबॉल

हॉकी

कुश्ती

ताइक्वांडो

वुशु

जिमनास्टिक

भारोत्तोलन

साइ¨क्लग

शू¨टग

टेबिल टेनिस

से¨लग

कया¨कग

कैनोइंग।

पुलिस और सरकारी कर्मचारी भी ले रहे हिस्सा

देहरादून और हरिद्वार से वॉलीबॉल की टीम पहुंची। टीम में चार से पांच खिलाड़ी उत्तराखंड पुलिस के हैं, जबकि कुछ अन्य विभाग में तैनात हैं। ओलंपिक खेल का हिस्सा बनने के लिए वे अवकाश लेकर इसमें सम्मिलित हुए।

Posted By: Inextlive