-राजकीय शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने एडी माध्यमिक से की मुलाकात

-एलटी ग्रेड शिक्षकों के शीघ्र प्रमोशन को लेकर रखा संघ का पक्ष

ALLAHABAD: राजकीय इंटर कालेजों के एलटी ग्रेड शिक्षकों के प्रमोशन की मांग को लेकर मंगलवार को एक प्रतिनिधि मंडल ने एडी माध्यमिक शिक्षा मंजू शर्मा से मुलाकात की। इस मौके पर राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के महामंत्री डॉ। रविभूषण ने समायोजन और प्रमोशन के संबंध में वार्ता करते हुए बताया कि एलटी ग्रेड पुरुष व महिला कोटे से प्रवक्ता पदों पर पदोन्नति 2009 से नहीं की जा रही है। जबकि सूबे में 2100 पद प्रवक्ता प्रमोशन के रिक्त पड़े है और शिक्षकों को उनका हक न देकर समायोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर प्रमोशन के द्वारा पदस्थापन किया जाता है तो शिक्षक खुशी मन से कार्यभार संभाल कर अध्यापन कार्य करता, लेकिन विभागीय अधिकारियों की हठ धर्मिता के कारण शिक्षक तीन वर्षो से परेशान है।

हेड मास्टर पदों पर 2013 से रूकी है पदोन्नति

एडी माध्यमिक से वार्ता करते हुए राजकीय शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने ने बताया कि एलटी पुरुष संवर्ग के हेड मास्टर के पदों पर पदोन्नति 2013 से नहीं की जा रही है। इस कोटे के 55 प्रतिशत जो लगभग 500 है, इसके कारण राजकीय हाईस्कूल के हेडमास्टर के पद रिक्त होने के कारण शिक्षक व्यवस्था बेपटरी हो गई है। शिक्षकों की गोपनीय आख्या मिलने के बाद भी प्रमोशन न करना शिक्षकों के समझ से परे है। प्रमोशन की प्रत्याशा में प्रत्येक वर्ष एलटी पुरुष संवर्ग का शिक्षक रिटायर होने को मजबूर है। ऐसे में शिक्षकों को दोहरा नुकसान उठाना पड़ रहा है। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि अगर उनकी मांगे शीघ्र पूरी नहीं हुई तो शिक्षक शिक्षा निदेशालय पर अनिश्ििचतकालीन धरना देंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी विभाग की होगी। इस मौके पर प्रमुख रूप से जुबैर अहमद, बाबूलाल, ओमप्रकाश, संत प्रसाद पाण्डेय, विपिन समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive