Tired of using liquid makeup & are seeking more subtle look new range of mineral makeup products at the beauty counters are safe & natural option.


डरमेटोलॉजिस्ट्स के अकॉर्डिंग कॉस्मेटिक वल्र्ड की यह डिस्कवरी सेफ ब्यूटी ट्रेंड्स में से एक मानी जा सकती है. ट्रेडिशनल मेकअप प्रोडक्टस से अलग, मिनरल मेकअप हाइपोएलर्जिक पाउडर बेस्ड होते हैं. इनमें किसी भी तरह के परफ्यूम, अल्कोहल, डाई, मिनरल ऑयल या प्रिजर्वेटिव्स नहीं होते. कॉस्मेटिक कम्पनीज दावा करती हैं कि मिनरल मेकअप हर तरह की स्किन के लिए सूटेबल होता है और इससे किसी भी तरह के साइड इफेक्ट्स नहीं होते. ब्यूटी एक्सपर्ट सुभाषिनी सचदेव कहती हैं,‘इनमें केमिकल्स ना होने की वजह से साइडइफेक्ट्स नहीं होते. साथ ही इनमें मौजूद मिनरल्स स्किन को नरिश करते हैं.’Products available
मिनरल मेकअप प्रोडक्ट्स की रेंज में मेन हैं फाउंडेशन, जो काफी वक्त से मार्केट में मौजूद हैं. बीते कुछ वक्त में कॉस्मेटिक मार्केट के बिग प्लेयर्स ने पूरी की पूरी मिनरल मेकअप रेंज मार्केट में उतार दी है. फिलहाल इसमें फाउंडेशन के अलावा, आई शैडो, ब्लशर और लिपस्टिक वगैरह भी अवेलेबल हैं. हालांकि कलर्स के मामले में इनमें कंवेशनल कॉस्मेटिक मेकअप प्रोडक्ट्स जैसे ऑप्शंस नहीं हैं. The colour paletteMineral face highlighting produts


मिनरल मेकअप रेंज के फेस हाईलाइटिंग प्रोडक्ट्स बहुत ही हल्के टेक्सचर के होते हैं. वैसे तो अलग-अलग ब्रांड्स में डिफरेंट कलर्स अवेलेबल हैं लेकिन इन जनरल सभी में पिंक, पीच, वाइन, गोल्डन, ब्रांज जैसे शेड्स रहते हैं. इनकी खासियत ये है कि ये स्किन में ईजिली ब्लेंड हो जाते हैं. लॉरियल की ब्लशर रेंज में रोज बेज, गोल्डन आइवरी, गोल्डन नैचुरल, गोल्डन बेज जैसे करीब 7 टोन्स अवेलेबल हैं. मिनरल फाउंडेशन और कंसीलर्स कॉस्मेटिक फाउंडेशन के कम्पैरिजन में फेस पर ईजिली ब्लेंड हो जाते हैं.•Eye shadowसबसे ज्यादा कलर च्वॉइसेस अवेलेबल हैं आई शैडो में. लॉरियल के साथ ही मैक और लैक्मे में भी आई शैडो के काफी ऑप्शंस अवेलेबल हैं.•Mineral lip coloursमिनरल लिप कलर्स लिप्स को ड्राई नहीं होने देते और उनमें मॉइश्चर बनाए रखते हैं. इनमें ब्राइट और लाइट शेड्स में लिप कलर के अलावा लिप ग्लॉस भी अवेलेबल हैं. ये लिप्स को क्रैक होने से बचाते हैं.The mineral makeup guide What is mineral makeup?इन जनरल नेचुरल मिनरल्स से बने कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स को मिनरल मेकअप प्रोडक्ट्स की रेंज में रखा जाता है. इन्हें नेचुरली अवेलेबल मिनरल्स को बारीक पीस कर तैयार किया जाता है. •Check ingredients while buying mineral makeup productsमिनरल मेकअप रेंज के प्रोडक्ट खरीदते वक्त उनके इन्ग्रेडिएंट्स जरूर देख लें. उनमें माइका, टिटैनियम, जिंक ऑक्साइड, आइरन ऑक्साइड जैसे मिनरल्स होने चाहिए. ब्रांडेड प्रोडक्ट्स ही खरीदें.•Can mineral makeup be applied like normal makeup?

मिनरल मेकअप प्रोडक्ट्स जनरली लूज पाउडर फॉर्म में होते हैं. इन्हें अप्लाई करने के लिए एक खास ब्रश जिसे Kabuki  कहा जाता है का यूज किया जाता है. इन्हें कई लेयर्स में अप्लाई करने की जरूरत नहीं पड़ती. ब्रश से फेस पर लाइट मूवमेंट्स करने से ही ये उसे हाईलाइट कर देता है.•How do these products protect skin?इन्हें बनाने वाली कम्पनीज दावा करती हैं कि इनमें हार्मफुल केमिकल्स नहीं होते जिससे ये आपको साइड इफेक्ट्स से बचाते हैं. साथ ही नॉर्मल फाउंडेशन वगैरह की तरह ये स्किन के पोर्स को ब्लॉक नहीं करते जिससे स्किन हेल्दी रहती है.

Colouring your lips, eyes etc using mineral makeup is safe option. It has no harmful chemicals & protects your skin. It can be easily applied using special brush kabuki.

Posted By: Surabhi Yadav