Kanpur : सेट टॉप बॉक्स के नाम पर शहर में मास्टर सर्विस ऑपरेटर्स एमएसओ ने पब्लिक को जमकर चूना लगाया है. आम बजट-2013 के लागू होने यानि 1 अप्रैल 2013 से के हफ्तों पहले ही कीमतें 300 रूपए तक बढ़ा दी गई हैं. सेट टॉप बॉक्स जैसे यूटिलिटी आइटम से पब्लिक से कैसे ज्यादा से ज्यादा फायदा कमाया जा सके इसके लिए पूरा खाका तैयार किया गया. बजट के ठीक पहले कैसे रचा गया लाखों उपभोक्ताओं से 'चीटिंग' का ये 'खेल' और पब्लिक को कितने का चूना लगाया गया? घोटाले की पर्ते उधेड़ती आई नेक्स्ट की खास रिपोर्ट...


सेट टॉप बॉक्स की कीमतों में इजाफा यूं ही नहीं हुआ। बल्कि शहर के लोगों के साथ ये एक ऐसा 'घपला' है जिसकी स्क्रिप्ट काफी पहले ही लिखी जा चुकी थी। जनवरी से ही इनके महंगा हो जाने की बात भी की जाने लगी थी। इंतजार था तो सिर्फ आम बजट का। बजट घोषणा के बाद इस पूरे खेल को बड़ी ही खूबसूरती के साथ 'लॉन्च' कर दिया गया।एक दिन में बढ़ाए 299 रूपए!


आम बजट में सेट टॉप बॉक्सेज पर ड्यूटी बढ़ाए जाने की घोषणा को एमएसओ ने बखूबी भुनाया है। बजट लागू होने पर नहीं, बजट की मात्र घोषणा होते ही बॉक्स की कीमतें मनमाने ढंग से बढ़ा दीं। वहीं, जो बॉक्स 27 फरवरी तक 700 रूपए में बिका। 28 फरवरी को बजट आने के बाद उसी बॉक्स को अब 999 रूपए में बेचा जाने लगा। मतलब, 24 घंटे के बाद ही कीमतों में 299 रूपए का इजाफा कर दिया गया। इतना ही नहीं, बजट डिक्लेयर होने के पहले दो दिन सेट टॉप बॉक्सेज की डिलीवरी को फ्रीज करके भी लाखों का 'खेल' किया गया। कीमतें भी उन बॉक्सेज की बढ़ाई गईं, जिन्हें काफी पहले ही ऑर्डर देकर कानपुर मंगवाया जा चुका था। जाहिर है कीमतों में इजाफे की फसल सिर्फ और सिर्फ एमएसओ ही काटेंगे। सवा तीन करोड़ से ज्यादा का चूना लगाने की तैयारीएंटरटेनमेंट टैक्स डिपार्टमेंट के मौजूदा आंकड़ों के अनुसार कानपुर में महज दो लाख केबल कनेक्शन धारक हैं। ये आंकड़ा करीब दस साल पुराना है। इस डिपार्टमेंट के डिप्टी कमिश्नर नरेश बाबू ने बताया कि उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार अब तक करीब 90,000 घरों में सेट टॉप बॉक्स इंस्टॉल हो चुके हैं। बकाया कनेक्शन के लिए भी एमएसओ के पास पर्याप्त संख्या में बॉक्स उपलब्ध हैं। यहां पर इस बात को आसानी से समझा जा सकता है कि इतने सब्सक्राइबर्स को 700 रूपए कीमत के बॉक्स 300 रूपए ज्यादा कीमत पर दिए जाएंगे। यानि, बकाया 1.10 लाख बॉक्स के नाम पर पब्लिक को 3.30 करोड़ रूपए की चपत लगना तय है। कहां छिपा रखा है 'जखीरा'

केबल का डिजिटाइजेशन किये जाने की एक अहम वजह है सिटी की पॉपुलेशन के हिसाब से केबिल कनेक्शन्स की मौजूदा संख्या। सेट टॉप बॉक्स लगने के बाद कनेक्शन की असली संख्या का पता आसानी से लगाया जा सकेगा। डिप्टी कमिश्नर नरेश बाबू के अनुसार कानपुर में केबल कनेक्शन मौजूदा नंबर्स से कई गुना ज्यादा हैं। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार एमएसओज ने काफी कम कीमतों (करीब 600 रूपए तक) पर बॉक्सेज को कानपुर में मंगवाकर डम्प कर रखा है। जानकारी के मुताबिक बिठूर स्थित एक फॉर्म हाउस में इन बॉक्सेज को रखा गया है। जिनकेबल ऑपरेटर्स को बॉक्स मिले भी, वो उन्हें 28 फरवरी के बाद ज्यादा दामों में ही इश्यू किये गये।दिल्ली में बुना गया ताना-बानाबॉक्स की कीमतें बजट के ठीक बाद बढ़ाई जाएंगी, इसकी प्लानिंग भी पहले से ही कर ली गई थी। इस पूरे खेल को अंजाम देने के लिए दिल्ली का एक होटल चुना गया। सोर्सेज के अनुसार इन बॉक्सेज को कहां स्टोर किया जाना है? किस महीने कितने बॉक्सेज की डिलीवरी की जानी है? और किस एरिया में किस रेट पर बॉक्स बिकेंगे? इसका बाकायदा ब्लू-प्रिंट भी तैयार किया गया था। मतलब यह कि कानपुर में हकीकत में केबल कनेक्शन कितने हैं? इस बारे में एमएसओज को पहले से ही मालूम था। इसीलिए बड़ी संख्या में बॉक्स को ऑर्डर देकर कानपुर मंगवा लिया गया। लीगल कनेक्शन के हिसाब से तो अभी पब्लिक को 3.30 करोड़ का चूना लग रहा है। लेकिन जब कनेक्शन की असली संख्या का खुलासा होगा। तब मुनाफे का अमाउंट भी उसी हिसाब से बढ़ जाएगा।केबल ऑपरेटर्स की भी जेब कटी  

ऐसा नहीं है कि इस पूरे गड़बड़झाले में सिर्फ पब्लिक को ही चूना लगा। केबल ऑपरेटर्स की जेब भी उतनी ही शिद्दत के साथ काटी जा रही है। कुछ केबल ऑपरेटर्स ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि बजट के बाद बॉक्स की कीमत 299 रूपए बढऩे की वजह से उन्हें काफी नुकसान हो रहा है। वो इसलिए क्योंकि जिन कस्टमर्स से 27 फरवरी तक बॉक्स लगाने का वायदा किया था। अब वो ज्यादा पैसे देने को तैयार नहीं हैं। मुश्किल इस बात की भी है कि एक ही एरिया के कुछ घरों में जब 700 की कीमत का सेट टॉप बॉक्स लगाया है। वहीं पर बाकी घरों से किस मुंह से बॉक्स की कीमत 999 रूपए मांगे। ऑपरेटर्स अपने एमएसओज पर यह भी आरोप लगा रहे हैं कि डिमांड के बावजूद उन्हें बॉक्सेज की डिलीवरी नहीं की जा रही है। जिस कारण लोग अपने केबल कनेक्शन डिस-कनेक्ट करवा रहे हैं। एक कनेक्शन पर ऑपरेटर का 260 रूपए
आम तौर पर केबल ऑपरेटर एक ही तार को बीच-बीच से काटकर घरों में कनेक्शन प्रोवाइड कराता है। मगर, सेट टॉप बॉक्स कटे हुए वायर्स की वजह से डिजिटल सिग्नल पकड़ नहीं सकेगा। इसीलिए केबल ऑपरेटर्स घर-घर में नये तार भी बिछा रहे हैं। इसके अलावा स्पिलटर-कनेक्टर को अलग से लगाया जा रहा है। इस तरह सेट टॉप बॉक्स इंस्टॉल करने में अधिकतम खर्चा करीब 260 रूपए तक आता है। वायर - 200 रूपए स्पिलटर - 55 रूपए कंडक्टर - 5 रूपए टोटल - 260 रूपए नोटिस को हवा में उड़ायाकानपुर में सेट टॉप बॉक्स की मनमानी कीमतें वसूले जाने की जानकारी पर शासन के दखल के बाद  मनोरंजन कर विभाग ने डेन, सिटी केबल और डिजी तीनों एमएसओ को नोटिस भेजकर एक हफ्ते के अंदर-अंदर सेट टॉप बॉक्स की एक्चुअल कॉस्ट, टोटल बॉक्स की बिक्री, उनके बिल वाउचर्स जमा करने के आदेश दिये थे। पांच दिन बाद भी एमएसओज की तरफ से कोई जवाब नहीं भेजा गया है। एंटरटेनमेंट ऑफिसर रोहित श्रीवास्तव ने बताया कि निर्धारित समय तक नोटिस का जवाब नहीं मिलने पर लीगल एक्शन लिया जाएगा। लखनऊ में है तो कानपुर में क्यों नहीं? आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि कानपुर से महज 83 किमी की दूरी पर, यानि लखनऊ में सेट टॉप बॉक्स आज भी महज 799 रूपए में ही मिल रहा है। रिपोर्टर ने जब फोन पर ये सवाल दिल्ली स्थित डेन केबल नेटवर्क के सीईओ एसएन शर्मा से पूछा, तो उनका जवाब था कि लखनऊ प्रशासन से हमने कुछ प्वॉइंट्स पर कमिटमेंट किया था। इसीलिए वहां पर 799 रूपए में बॉक्स बेचा जा रहा है। मगर, 15 मार्च के बाद वहां भी कीमतें 999 रूपए कर दी जाएंगी। हालांकि, कीमतें बढ़ाये जाने की जानकारी पर लखनऊ की जनता भी जबर्दस्त विरोध कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर कानपुर में बॉक्स की कीमत 999 रूपए से ज्यादा वसूल की जा रही है। तो उनकी मेल आईडी sns@denonline.in पर शिकायत की जा सकती है। फॉर योर हेल्प999 ही दो और रसीद जरूर लोसेट टॉप बॉक्स की कीमतें यूनिफॉर्म किये जाने को लेकर 8 मार्च को देश के 38 शहरों के एमएसओ, नोडल ऑफिसर्स और एडिशनल सेक्रेटरीज के बीच मीटिंग कंडक्ट हुई। कानपुर से डिजिटाइजेशन ड्राइव के नोडल ऑफिसर डिप्टी कमिश्नर नरेश बाबू ने बताया कि महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश से रिप्रेजेंटेटिव्स ने भी देश भर में सिंगल रेट का प्रपोजल रखा। फिलहाल, अधिकतम रेट 999 रूपए ही चार्ज किये जा सकते हैं। अगर कोई इससे ज्यादा कीमत वसूले तो आप यहां पर शिकायत कर सकते हैं। एस्केलेट योर प्रॉब्लम टूफस्र्ट लेवल - एमएसओ सेकेंड लेवल - मनोरंजन कर विभाग, कलक्ट्रेट थर्ड लेवल - कंज्यूमर फोरम 'अचानक कुछ नहीं हुआ"आई नेक्स्ट ने एमएसओ के अघिकारियों से की सीधी बातरिपोर्टर:  "सेट टॉप बॉक्स की कीमतें अचानक क्यों बढ़ा दी गईं?" डेन नेटवर्क : अचानक नहीं बढ़ाईं। जब हमें महंगा पडऩे लगा तब हमने ऐसा किया। हमने तो 475 रूपए में भी बॉक्स बेचे हैं। बॉक्स 1800 रूपए में बिक रहा है। हमें सब्सिडी कम मिल रही है तो हमने भी रेट 999 कर दिये." डिजी केबल नेटवर्क : "हमने कोई कीमत नहीं बढ़ाई है। हमारी कीमतें आज भी 799 रूपए ही हैं। शुरूआत से ही हम इस रेट पर बॉक्सेज पब्लिक को प्रोवाइड करा रहे हैं." रिपोर्टर : कुछ केबल ऑपरेटर्स का आरोप है कि एमएसओ ने बजट के बाद कीमतें बढ़ा दी हैं? डेन नेटवर्क : "यह गलत है। बजट के रेट तो 1 अप्रैल से लागू होंगे और माल भी तभी आयेगा। ये कीमतें इसलिए बढ़ीं हैं क्योंकि दिल्ली-मुंबई समेत सभी मेट्रो सिटीज में कीमत 999 रूपए चार्ज की जा रही है। डेन की ओर से 5 मार्च के बाद कीमत बढ़ाई गई है."डिजी केबल : "कीमतें बढ़ाई नहीं गई हैं। हमारा रेट आज भी 799 रूपए ही है। हां, बजट के बाद एक्साइज ड्यूटी 10 परसेंट तक बढऩे से आने वाले दिनों में कीमतें और बढ़ जाएंगी। हमारा नया स्टॉक 20-25 मार्च के बीच आएगा। मजबूरी में हमें भी कीमतें बढ़ानी पड़ेंगी। "रिपोर्टर : आरोप यह भी है कि आप लोगों ने सेट टॉप बॉक्स डम्प कर रखे हैं? डेन नेटवर्क : "नहीं बिल्कुल गलत बात है ये। न ही हमने कीमतें बढ़ाई हैं और ना ही बॉक्सेज डम्प किये हैं। बॉक्स शॉर्टेज की प्रॉब्लम सिर्फ सिटी केबल नेटवर्क के ऑपरेटर ही फेस कर रहे हैं." डिजी केबल : "इसके लिए तो हम कुछ नहीं कह सकते। हमारे पास जो स्टॉक है हम तो उसे ऑपरेटर्स को अवेलेबल करा रहे हैं। बाकी के एमएसओ अगर ऐसा कर रहे हैं तो हम बता नहीं सकते."

Posted By: Inextlive