ष्ट॥न्यक्त्रन्ष्ठ॥न्क्त्रक्कक्त्र: सेरसा स्टेडियम के मैदान में 28 वां स्टील एक्सप्रेस फुटबॉल टूर्नामेंट का अगाज 9 फरवरी की दोपहर डेढ़ बजे से होगा। टूर्नामेंट का पहला म चितरंजन लोको मोटिव वर्कस बनाम पोड़ाहाट स्र्पोटस एसोसिएशन के बीच दोपहर तीन बजे से खेला जाएगा। दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक टूर्नामेंट का उदघाटन व रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती की जाएगी। टूर्नामेंट की सफल आयोजन को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे स्र्पोटस एसोसिएशन ने लगभग सभी तैयारियां पुरी कर ली है। सेरसा स्टेडियम में स्थित पवेलियन, गैलरी एवं सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए स्टेज बनाया जा चुका है। स्टेडियम में खेल के स्पोंसर, महिला , रेलकर्मियों , स्थानीय खेल प्रेमियों एंव खिलाडिय़ों समेत अतिथियों को बैठने के लिए अगल अलग गैलरी बनाया गया है।

खेल प्रेमियों को टिकट लेने में कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए सेरसा ने स्टेडियम के समीप चार टिकट काउंटर खोला है। इन काउंटर में सुबह 10 बजे से टिकटों की बिक्री शुरू होगी। इसके अलावे इतवारी बाजार जलाराम मेंडिकल स्टोर, सेरसा कार्यालय, एवं एनाउंसमेंट वेन में सीजन व डेली टिकटों की बिक्री की जा रही है।

उदघाटन जीएम करेंगे

स्टील एक्सप्रेस फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि दक्षिण पूर्व रेलवे के जनरल मैनेजर पीएस मिश्रा होगे। वहीं गेस्ट ऑफ ऑनर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सासंद लक्ष्मण गिलुवा होगे। जीएम और सासंद संयुक्त रूप से टूर्नामेंट का उदघाटन करेगे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में चक्रधरपुर के विधायक शशि भूषण सामड़, रेल मुख्यालय गार्डेनरीच कोलकाता की पीसीएमई जके साहा, पीसीपीओ जरीना फिरदोस, पीसीओएम जया वर्मा, डीआरएम छत्रसाल सिंह समारोह के दौरान उपस्थित रहेंगे।

ये टीमे खेली टूर्नामेंट

मोहमडन स्पोर्टिग कोलकाता, मोहन बगान कोलकाता, टीएफए जमशेदपुर , बीएसएफ जलांधर, जेएफसी जमशेदपुर, चितरंजन लोकोमोटिव वर्कशॉप, पोड़ाहाट चक्रधरपुर, केडब्लूएफसी पंजाब, यूनाइटेड क्लब कोलकाता, सेरसा गार्डेनरीच कोलकाता, एफएओ ओडिसा, हैदराबाद एलेवन, एमकेएफसी बक्सर, हैदराबाद आर्टलरी।

टिकटो का दर गैलरी का

डेली गैलरी टिकट: 20 रुपए

क्वार्टर फाइनल में गैलरी टिकट: 20 रुपए

सेमीफाइनल में गैलरी टिकट : 40 रुपए

फाइनल में गैलरी टिकट: 50 रुपए

गैलरी सीजन टिकट पास : 300 रुपए

2 गैलरी सीजन टिकट : 500 रुपए

टिकटों का दर चेयर

डेली चेयर टिकट : 40 रुपए

क्वाटर फाइनल मैच में : 40 रुपए

सेमीफाइनल मैच में :50 रुपए

फाइनल मैच में :75 रुपए

चेयर सीजन टिकट पास : 550 रुपए

Posted By: Inextlive