-हिमपात के बाद देव वन, कनासर जंगलों में तस्करी की बढ़ जाती है आशंका

-रेंजर व वन कर्मी जंगलों में कर रहे पैदल गश्त, चौकसी चाक चौबंध

CHAKRATA (JNN) : हिमपात के बाद देव वन व कनासर के बर्फ से ढके जंगलों में तस्करों की आशंका बढ़ने को देखते हुए वन टीम ने सक्रियता बढ़ा दी है। रेंजर के नेतृत्व में वन टीम कई किलोमीटर क्षेत्र में बर्फीले जंगलों में गश्त कर रही है। गश्त के दौरान देव वन, मुंडाली व कनासर वन क्षेत्र में कई किमी की पैदल दूरी नापनी पड़ रही है।

तश्करों पर है विशेष नजर

रेंजर कनासर का कहना है कि बर्फबारी से टूटे देवदार वृक्षों को वन तस्कर चोरी कर ले जाते हैं, जिसको देखते हुए सघन गश्त की जा रही है, साथ ही वन बीट अधिकारी व बैरियर पर चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। चकराता वन प्रभाग के ऊंचाई वाले इलाके आजकल हिमपात से लकदक हैं। देव वन, कनासर के जंगलों में कई फिट बर्फ जमा है। जिसका फायदा उठाते हुए तस्कर गिरे पेड़ ले जाते हैं, जिसको देखते हुए प्रभाग की टीम ने पैदल गश्त तेज कर दी है। रेंजर कनासर रेंज गोपाल सिंह सिंह बिष्ट ने सभी वन कर्मियों को अपने अपने क्षेत्रों में चौकसी बरतने को कहा है। रेंजर खुद गश्त कर जंगलों को तस्करों से बचाने के लिए पैदल दूरी नाप रहे हैं। हर वन बीट अधिकारी अपनी टीम के साथ सक्रिय है, वहीं चेकपोस्ट पर तैनात वन कर्मी हर वाहन को चेक कर भेज रहे हैं। गस्त टीम का विशेष फोकस देव वन, कनासर के बर्फ से ढके सघन जंगलों पर है।

Posted By: Inextlive