राहुल गांधी ने छत्‍तीसगढ़ के बिलासपुर में नसबंदी कांड में महिलाओं की मौत के लिए रमन सिंह सरकार को जिम्मेदार ठहराया. यहां पीड़ित परिवारों से मिलने के बाद मीडिया से चर्चा में उन्‍होंने छत्तीसगढ़ सरकार पर मामले को रफादफा करने के प्रयास का आरोप लगाया. पीड़ितों व उनके परिवार के हालात देखकर वे दुखी हुए राहुल ने कहा कि कांग्रेस सरकार आपके साथ है और आपके हक की लड़ाई लड़ेगी.


कांग्रेस लड़ेगी हक की लड़ाई राहुल गांधी ने  नसबंदी ऑपरेशन के बाद जान गंवाने वाली महिलाओं के परिवारों को ढांढस बधाई और उनसे कहा कि कांग्रेस पार्टी आपके साथ है और वह आपके हक की लड़ाई लड़ेगी. उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार और स्वास्थ्य मंत्री दोनो ही जिम्मेदार हैं. शिविर उचित ठंग से नहीं चल रहा था. राज्य सरकार जिम्मेदारी नहीं ले रही है और बदले में दवाओं को जलाया जा रहा है और मामले को रफादफा करने का प्रयास किया जा रहा है. यह केवल नसबंदी का मामला ही नहीं है, बल्कि लापरवाही, भ्रष्टाचार और नकली दवाइयों से भी जुड़ा मामला है. यह निश्चित रूप से सरकार की जिम्मेदारी निभाने में चूक का नतीजा है. उन्होंने कहा, सरकार अपनी जिम्मेदारी नहीं मान रही है और मामले की पीछे की वजहों को छिपा रही है. मगर हमें पता लगाना है कि वाकई हुआ क्या है.


सरकार और स्वास्थ्य मंत्री हैं जिम्मेदार

राहुल गांधी ने पीडि़तों और उनके परिजनों से रूबरू होने के बाद कहा कि जब परिवार में किसी को दुख होता है तो पूरा परिवार हिल जाता है. इस मामले में 15 महिलाओं की मौत हो गई है. ऐसे में न जाने कितने बच्चों के सिर से मां का आंचल छिन गया. उनका दुख बहुत गहरा है. अस्पतालों में पीड़ितों का बयान सुनकर मैं कह सकता हूं कि इतने बड़े हादसे के लिए राज्य सरकार और यहां के स्वास्थ्य मंत्री जिम्मेदार हैं.

Posted By: Satyendra Kumar Singh