अमेरिका की न्यूयार्कर मैगजीन ने उन्हे श्रद्धांजलि देने के लिये अपनी कवर पेज स्टोरी को Steve Jobs at the Pearly Gates से छापा है. इसमें बनाई गई तस्वीर में जाब्स स्वर्ग के गेट पर एंट्री करा रहे हैं और एंट्री करने वाला हाथ में एक आई फोन लिये हुए है.


स्टीव जाब्स की कैंसर से हुई मौत के बाद सारी दुनिया में उन्हे श्रद्धान्जली दी जा रही है. अमेरिका के प्रेसीडेंट ओबामा से लेकर इंडिया के प्राइममिनिस्टर मनमोहन सिंह तक सभी ने उन्हे महान बिजनेसमैन और इनोवेटिव पर्सनालिटी बताया है. दुनिया भर की मीडिया ने भी उनको लेकर तमान पैकेज स्टोरीज की हैं. इनमें से Newyorker मैगजीन का तरीका एकदम अनोखा है. अमेरिका की न्यूयार्कर मैगजीन ने उन्हे श्रद्धांजलि देने के लिये अपनी कवर पेज स्टोरी को Steve Jobs at the Pearly Gates से छापा है. इसमें बनाई गई तस्वीर में जाब्स स्वर्ग के गेट पर एंट्री करा रहे हैं और एंट्री करने वाला हाथ में एक आई फोन लिये हुए है. इलुस्ट्रेशन बैरी ब्लिट ने तैयार किया है. ब्लिट अमेरिका के जाने माने कार्टूनिस्ट हैं और न्यूयार्कर मैगजीन के लिये 40 से भी ज्यादा कवर डिजाइन्स बना चुके हैं.

Posted By: Divyanshu Bhard