स्टीव जाब्स की पापुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि चीन के शहर शंघाई में 24 अक्टूबर को बुक की सेल शुरू होने के एक घंटे के भीतर ही शंघाई बुक सिटी में रखीं सभी 1800 कापियां बिक गईं.


अगर आपको लगता है कि चीन में सिर्फ इलेक्ट्रानिक सामान ही सस्ता मिलता है तो आपको शायद आपको यह अपडेटेड न्यूज नहीं मिली है. पाइरेसी के लिये दुनिया भर में मशहूर चीन की मार्केट में स्टीव जाब्स की बायोग्राफी की पायरेटेड कापियां भी अवेलबल हैं. चाइनीज न्यूजपेपर शंघाई डेली के मुताबिक चोरों ने स्टीव जाब्स की बायोग्राफी की पाइरेटेड कापियां बना ली हैं. इसको  अंग्रेजी और चीनी लैंग्वेज में लगभग 20 युआन (तीन डॉलर) में बेचा जा रहा है. किताब की चाइनीज में ओरीजिनल एमआरपी 68 युआन है. शंघाई डेली के हवाले से पाइरेटेड बुक बेच रही एक महिला ने बताया है कि पिछले एक हफ्ते में उसने इस किताब को बेच कर अच्छा कारोबार किया है.

पढिये- स्वर्ग के गेट पर Steve Jobshttp://www.inextlive.com/news/International/Steve-Jobs-at-the-Pearly-Gates!@

Posted By: Divyanshu Bhard