ऑस्‍ट्रेलिया के दो दिग्‍गज बल्‍लेबाज स्‍टीव वॉ और मार्क वॉ का जन्‍म आज ही हुआ था। टेस्‍ट क्रिकेट में एक साथ मैच खेलने वाले यह पहले जुड़वा भाई थे।


मार्क से 4 मिनट बड़े हैं स्टीवकानपुर। क्रिकेट जगत में ऐसे कई दिग्गज खिलाड़ी हुए जिनके नाम कोई न कोई अनोखा रिकॉर्ड जरूर दर्ज है। मगर ऑस्ट्रेलिया के इन दो दिग्गजों का रिकॉर्ड एक-दूसरे से जुड़ा है। हम बात कर रहे हैं, 90 के दशक की बेहतरीन ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी वॉ ब्रदर्स की। स्टीव वॉ और मार्क वॉ का जन्म 2 जून 1965 को हुआ था। स्टीव अपने जुड़वा भाई से भले ही चार मिनट बड़े हों लेकिन टेस्ट डेब्यू उन्होंने मार्क से पांच साल पहले 1985 में कर लिया था। मार्क को 1991 में पहला टेस्ट खेलने को मिला था, सबसे रोचक बात यह है कि मार्क को स्टीव की जगह टीम में शामिल किया गया था।108 टेस्ट मैच साथ-साथ खेले
दोनों भाई एक बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं, ऐसे में जब दोनों को एक साथ टीम में रखा गया तो इतिहास बन गया। न सिर्फ टेस्ट बल्कि वनडे में भी वॉ ब्रदर्स की जोड़ी ने खूब कमाल दिखाए। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबकि, दोनों भाइयों ने कुल 108 टेस्ट मैच साथ-साथ खेले। यह भी एक रिकॉर्ड है। हालांकि जब रिटायरमेंट की बात आई, तो मार्क का करियर स्टीव से दो साल पहले ही खत्म हो गया था। स्टीव ने जहां 2004 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा, तो वहीं मार्क ने अपना आखिरी मैच 2002 में खेला था। स्टीव वॉ का इंटरनेशनल करियरस्टीव और मार्क दोनों दाएं हाथ के बल्लेबाज रहे। स्टीव के करियर की बात करें तो उनके नाम 168 टेस्ट मैचों में 51.06 की औसत से 10,927 रन दर्ज हैं, जिसमें 32 शतक और 50 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं वनडे की बात करें तो 325 मैच खेलकर स्टीव के बल्ले से 7569 रन निकले, एकदिवसीय मैचों में स्टीव ने सिर्फ 3 शतक लगाए, जबकि 45 अर्धशतक उनके नाम हैं।मार्क वॉ का इंटरनेशनल करियरमार्क वॉ के इंटरनेशनल करियर की बात करें, तो उनके नाम 128 टेस्ट मैचों में 8029 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनका औसत 41.81 का रहा, शतक उन्होंने 20 लगाए वहीं 47 अर्धशतक उनके नाम हैं। एकदिवसीय रिकॉर्ड पर नजर डालें तो, 244 मैचों में मार्क ने 39.35 की औसत से 8500 रन बनाए, जिसमें 18 शतक और 50 अर्धशतक शामिल हैं।बिना छक्का मारे इन दो भारतीयों ने बना डाले थे 413 रन, 52 साल तक नहीं टूटा था ये रिकाॅर्ड

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari