हरियाणा से तस्करी कर शराब लायी जा रही थी दो अंतर्राज्यीय तस्कर अरेस्ट। पूर्वांचल व बिहार में सप्लाई होनी थी और डिलीवरी लेने वाले की पड़ताल शुरू...


lucknow@inext.co.inLUCKNOW : बाराबंकी में जहरीली शराब की वजह से 23 लोगों की मौत ने यूपी पुलिस को अलर्ट मोड में ला दिया है। यूपी एसटीएफ ने बीती देररात लखनऊ-गोरखपुर हाइवे पर ट्रैप लगाकर अवैध शराब का जखीरा बरामद किया। बरामद शराब हरियाणा से तस्करी कर लाई जा रही थी। पुलिस ने मौके से दो अंतर्राज्यीय तस्करों को भी अरेस्ट किया है।इंटेलिजेंस इनपुट पर लगाया ट्रैप


एसएसपी एसटीएफ अभिषेक सिंह के मुताबिक, बाराबंकी में जहरीली शराब कांड के बाद एसटीएफ की सभी यूनिटों को अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। इसी के मद्देनजर एडिशनल एसपी विशाल विक्रम सिंह के नेतृत्व में लखनऊ यूनिट की टीम को बीती रात इंटेलिजेंस इनपुट मिला कि हरियाणा से अवैध शराब लोड कर एक ट्रक पूर्वांचल व बिहार की ओर जाने वाला है। जिसके बाद देररात 11.30 बजे टीम ने लखनऊ-गोरखपुर हाइवे पर सतरिख रोड स्थित पारिजात इंटर कॉलेज के पास ट्रैप लगाया। इसी बीच वहां आ पहुंचे ट्रक को घेराबंदी कर रोक लिया गया। चेकिंग के दौरान ट्रक पर 300 पेटी अवैध शराब बरामद हुई। टीम ने मौके से तस्करों सहारनपुर निवासी राम कुमार जोगी और मुजफ्फरनगर निवासी नौशाद को अरेस्ट कर लिया।पूर्वांचल व बिहार में करनी थी सप्लाई

एएसपी विशाल विक्रम सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने कुबूल किया कि वे बरामद शराब को पूर्वांचल व बिहार में सप्लाई करने के लिये ले जा रहे थे। उन्होंने बताया कि वे इससे पहले भी कई ट्रक अवैध शराब इन जिलों में सप्लाई कर चुके हैं।यूपी का मोस्ट वांटेड क्रिमिनल कौशल चौबे देहरादून में गिरफ्तारमुंबई सुसाइड केस : तीन डाॅक्टर गिरफ्तार, आज पेश होंगे कोर्ट मेंहवाला के जरिए पेमेंटआरोपियों ने पूछताछ में बताया कि डिलीवरी होते ही शराब मंगाने वाले तस्कर हरियाणा में बैठे इस धंधे के मास्टरमाइंड को हवाला के जरिए पेमेंट कर देते हैं। कई बार यह पेमेंट चेक के जरिए भी किया जाता है। एएसपी विशाल विक्रम सिंह ने बताय कि आरोपियों से पूछताछ में मिले सुराग के आधार पर शराब भेजने वाले और इसे मंगाने वाले की तलाश की जा रही है।

Posted By: Vandana Sharma