प्रदेश की भर्ती परीक्षाओं की निगहबानी कर रही यूपी एसटीएफ लगातार सॉल्वर गैंग की करतूतों से आजिज आ चुकी है।


lucknow@inext.co.inLUCKNOW: बीते एक साल में 42 परीक्षाओं में 252 सॉल्वर्स व उनके मददगारों की अरेस्टिंग ने एसटीएफ को हलकान कर दिया है। यही वजह है कि अब एसटीएफ ने इन सॉल्वर्स की सप्लाई करने वाले गैंगों पर अपनी नजरें गड़ा दी हैं। दबोचे गए सॉल्वर्स में से अधिकांश का ताल्लुक बिहार से होने की वजह से इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि प्रदेश की भर्ती परीक्षाओं में सॉल्वर्स सप्लाई करने का काम बिहार में बैठे सॉल्वर्स गैंग के सरगना कर रहे हैं। यही वजह है कि अब एसटीएफ इस पूरे फर्जीवाड़े की 'जड़' पर वार करने की तैयारी में जुट गई है। बिहार के गैंगों से गठबंधन


एसटीएफ द्वारा अब तक दबोचे गए आरोपियों से मिली जानकारी पर विश्वास करें तो पता चलता है कि प्रदेश में आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षाओं में अपात्रों को मोटी रकम ऐंठकर पास कराने का ठेका लेने वाले जालसाजों ने बिहार के सॉल्वर्स गैंगों से गठबंधन कर लिया है। यह ऐसा गठबंधन है, जिस पर एसटीएफ चाह कर भी रोक नहीं लगा पा रही है। यही वजह है कि एक परीक्षा के बाद दूसरी परीक्षा में सॉल्वर्स की हरकतें सामने आ रही हैं और एसटीएफ उन्हें दबोच रही है। पर, यह सिलसिला अंतहीन हो चला है। इसी के चलते अब एसटीएफ ने इस मर्ज का 'जड़Ó से इलाज करने की ठानी है। बताया जा रहा है कि एसटीएफ ने बीते दिनों यूपीएसएसएससी द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षा में 10 सॉल्वर्स व अभ्यर्थियों को दबोचे जाने के बाद उनसे मिली जानकारी के आधार पर दो टीमों को बिहार रवाना किया था। तीन गैंगों को किया चिन्हितएसएसपी एसटीएफ अभिषेक सिंह ने बताया कि बिहार भेजी गई टीमों ने वहां पर एक्टिव सॉल्वर्स गैंगों को चिन्हित कर लिया है। पर, यूपी में हाल ही में की गई ताबड़तोड़ कार्रवाई ने इन गैंगों की कमर तोड़ दी है। सिंह आगे कहते हैं कि एसटीएफ की कार्रवाई से घबराकर इन गैंगों के सरगना व एक्टिव मेंबर्स अंडरग्राउंड हो गए हैं। उन्होंने बताया कि अब इन गैंगों के खिलाफ बिहार में ज्वाइंट ऑपरेशन चलाने की योजना बनाई गई है। हालांकि, इसके लिये बिहार पुलिस की मदद लेनी होगी। उन्होंने बताया कि बिहार पुलिस की मदद के लिये जल्द ही पत्र लिखा जाएगा। जवाब मिलते ही ऐसे सभी गैंगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी जो यूपी की भर्ती परीक्षाओं में खलल डालने से बाज नहीं आ रहे। 2018 में सॉल्वर्स गैंग पर कार्रवाई

वर्ष 2018 में यूपी एसटीएफ ने सॉल्वर्स व पेपर लीक गैंग के खिलाफ छेड़े अभियान में अहम सफलता हासिल की है। आंकड़ों पर गौर करें तो पता चलता है कि पूरे वर्ष में एसटीएफ ने भर्ती परीक्षाओं में फर्जीवाड़े के 42 केस का खुलासा किया और ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 252 आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया। पर, यह सिलसिला अब भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। भर्ती परीक्षाओं पर निगरानी में एसटीएफ कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही। इस फर्जीवाड़े पर पूरी तरह रोक लग सके इसके लिये अब इनके बिहार बेस्ड गैंगों पर भी कार्रवाई की रणनीति बनाई जा रही है। इसमें बिहार पुलिस की मदद ली जाएगी। - अभिषेक सिंह, एसएसपी, एसटीएफ

Posted By: Shweta Mishra