शायद सच ही कहा जाता है कि इस दुनिया में हुनर की कमी नही है। यहां पर जितना तलाशो हुनर उतना ही सामने आता जाता है। सबसे खास बात है कि लोग अजीबो गरीब करतब वाले हुनर दिखाने में भी पीछे नहीं हटते है। शायद तभी स्‍वीजरलैंड में एक क्‍लिप जम्‍पर ने 192 फुल के झरने से छलांग लगाकर वर्ल्‍ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है।

हर कोई कांप जाता
जी हां इस दुनिया में अजीबो गरीब करतब दिखाने वाले लोगों को भी ढूंढना कोई बड़ा काम नहीं है। वे अपने हुनर के बल पर एक सही वक्त पर खुद ब खुद सामने आ जाते हैं। जिसका हालिया उदारहण हैं स्वीजरलैंड के लासो स्कालर। लासो स्कालर अभी की उम्र अभी महज 27 साल है, लेकिन इस दौरान इन्होंने अपने अनोखे हुनर के बल पर वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है। लासो स्कालर ने करीब 192 फुट की ऊचांई वाले झरने से कूदकर एक अनोखा काम किया है। इनके इस रिकार्ड को देखकर हर कोई कांप जाता है। यह झरना ‘लीनिंग टावर ऑफ़ पीसा’ से भी कई फुट बताया जाता है। ब्राजील में जन्में और स्वीजरलैंड में बड़े हुए लासो स्कालर के इस दिल कंपा  देने वाले वीडियो को सोशल साइट्स पर भी काफी देखा जा रहा है। सबसे खास बात तो यह है कि लासो स्कालर को फीयरलेस क्लिफ जम्पर के नाम से बुलाने लगे हैं।


114 फुट का रिकॉर्ड

वहीं लासो स्कालर के इस वर्ल्ड रिकार्ड को कैमरे में कैद करने और उनकी कूदने की ऊंचाई का सही माप करने के लिए उनके हेलमेट में सारे फक्शन सेट किए गए थे। जिससे की उनकी छलांग के दौरान का हर मूवमेंट उस कैमरे में कैद किया जा सके। ऐसे इस 192 फुट की ऊंचाई से कूद कर लासो स्कालर ने इसके पहले का 114 फुट की उंचाई से कूदने वाले रिकार्ड को तोड़ दिया। लासो स्कालर के साहसी करतब को लेकर पूरी दुनिया में उनकी तारीफ हो रही है। हालांकि इस कूदने वाले रोमांचक हुनर के बाद लासो स्कालर का मेडिकल परीक्षण किया गया। जिसमें डाक्टरों ने उनके दाहिने पैर और कूल्हे में हल्का सा खिंचाव पाया है। जिससे उसका उपचार किया जा रहा है।

Hindi News from World News Desk

Posted By: Shweta Mishra