पहाड़ से पलायन को रोकने के लिए मुख्यमंत्री ने बनायी योजना

DEHRADUN: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड की सबसे बड़ी समस्या पलायन पर रोक के लिए नई पहल शुरू की है। मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर सेल्फी फ्रॉम माई विलेज अभियान शुरू किया है। इसका उद्देश्य प्रवासी उत्तराखंडियों को अपने गांवों की ओर लौटने के लिए प्रेरित करना है।

गांव में बिताएं कुछ समय

मुख्यमंत्री ने ट्विटर के जरिये देश तथा विदेशों में बसे उत्तराखंड वासियों, विशेषकर प्रवासी उत्तराखंडियों से अनुरोध किया है कि इन गर्मियों में अपने बच्चों के साथ अपने पैतृक गांव जाकर कुछ समय व्यतीत करें। पलायन के मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर सेल्फी फ्रॉम माई विलेज अभियान आरंभ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पलायन को रोकने के लिए राज्य सरकार वचनबद्ध है, लेकिन राज्य के प्रत्येक व्यक्ति को भी इसमें सक्रिय भागीदारी निभानी होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी लोग गर्मियों में अपने परिवार व बच्चों के साथ अपने पैतृक गांव जाएं। उन्होंने कहा कि यदि हम अपने बच्चों को अपने गांव से जोड़ेंगे तो उनका अपने गांव, भाषा व संस्कृति से जुड़ाव होगा। साथ ही इस पहल से गांवों में आवागमन बढे़गा। मुख्यमंत्री ने अपील की कि अपने गांव से अपने बच्चों के साथ ट्विटर पर हैशटैग सेल्फी फ्रॉम माई विलेज पर अपनी फोटो शेयर करें। इस मुहिम के अंतर्गत हर तस्वीर एक कहानी बोलेगी। यह अभियान उत्तराखंड के एक अलग स्वरूप को सोशल मीडिया के माध्यम से आगे लाएगा।

Posted By: Inextlive